बलूचिस्तान के बाद सिंध की आजादी के लिए भी लगे नारे

Webdunia
सोमवार, 29 अगस्त 2016 (11:00 IST)
बलूचिस्तान के मुद्दा अब दूर तलक चला गया है। बलोच के साथ अब पाकिस्तान के सिंध प्रांत के रहने वाले लोग भी जुड़ गए हैं। सिंध भी पाकिस्तान से आजाद होना चाहता है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बलोच और सिंध के नेता पाकिस्तान और चीन के खिलाफ सड़कों पर उतर आए हैं। इसके साथ ही उन्होंने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन में नारे भी लगाने शुरू कर दिए हैं। लंदन में इसी क्रम में चीन के दूतावास के बाहर बलोच और सिंध नेताओं ने जोरदार प्रदर्शन कर नारे लगाए।
चाइना दूतावास के सामने बलूचिस्तान समर्थकों ने 'पीएम मोदी फॉर बलूचिस्तान' और 'कदम बढ़ाओ मोदी जी हम तुम्हारे साथ हैं' जैसे नारे लगाए। इसके साथ ही बलोच नेता नूरदीन मेंगाल ने कहा कि पाकिस्तान और चीन की यही नीति है कि जो चीज छीन सकते हो उसे छीनों। बलोच नेता चाइना-पाक आर्थिक गलियारे (सीपीईसी) को लेकर प्रदर्शन करने पहुंचे थे। इस बीच चाइनीज थिंकटैंक ने बलूचिस्तान मामले में भारत को चेतावनी भरे लहजे में धमकी भी दी है।
 
पढ़ें चीन की धमकी:- नरेन्द्र मोदी के बलूचिस्तान पर दिए बयान से चीन नाराज, दी धमकी
 
इससे पहले पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर और बलूचिस्तान के इलाकों में भी जोरदार प्रदर्शन हुए थे। वहां के लोगों का कहना है कि इस गलियारे की वजह से वहां को लोगों का या इस इलाके का कोई भला नहीं होगा। प्रदर्शन करने वाले 500 से ज्यादा युवाओं को पाक सेना ने गैरकानूनी ढंग से कैद कर रखा था जिसके बाद उनका गुस्सा और फूट पड़ा था।
 
'विश्व सिंधी कांग्रेस' के चेयरमैन लाखू लुहाना ने कहा कि हम किसी भी कीमत पर सीपीईसी को स्वीकार नहीं करेंगे। साथ ही बलोच नेता ने कहा कि पाकिस्तान और चीन को वे बता देना चाहते हैं कि बिना बलोच लोगों की सहमति के वह इस इलाके में कोई काम नहीं कर सकते। वे खुले तौर पर भारत के प्रधानमंत्री के समर्थन में हैं और उनकी मदद की दरकार भी जता चुके हैं।
 
इस बीच पाकिस्तान के सिंध प्रांत ने भी आजादी की मांग की है। इसके लिए सिंध प्रांत के लोगों ने पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। साथ ही प्रांत के लोगों ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनको भी आजाद कराने की मांग की है। इस वक्त सभी का ध्यान बलूचिस्तान और पाकिस्ताकन की आजादी पर है लेकिन आजादी का एक बड़ा आंदोलन इस समय सिंध प्रांत में भी चल रहा है।
 
गौरतलब है कि यहां के लोग चीन और पाकिस्तान के आर्थिक गलियारे के विरोध में भड़क उठे हैं। भारत के साथ इस योजना के खिलाफ खड़े हो गए हैं। बीते गुरुवार को सिंध के कई छोटे बड़े शहरों और दूसरे देशों में बसे सिंध के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किए. बता दें कि पाकिस्तान ने यहां पर चीन को बड़े पैमाने पर जमीन मुहैया कराई है जिस पर कथित तौर पर सीपीईसी बनाया जाना है।
 
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने लालकिले से बलूचिस्तान और गिलगित का मसला उठाने के साथ ही कहा था कि पाक अधिकृत कश्मीर का मुद्दा अहम है। इसके बाद गृहमंत्री राजनाथ सिंह का भी बयान आया था कि कश्मीर कोई मसला नहीं बल्कि असली मामला तो पीओके ही है। इस पर पाक काफी तिलमिलाया हुआ है।
Show comments

जरूर पढ़ें

भारत सुरक्षा के मामले में भाग्यशाली नहीं है, जानिए रक्षामंत्री राजनाथ ने क्यों कहा ऐसा

सरयू मां की गोद में बनेगा 'पंचवटी द्वीप', जहां त्रेता युग का होगा अहसास

भारत करेगा वेव्स शिखर सम्मेलन की मेजबानी, प्रधानमंत्री मोदी ने किया यह आह्वान

मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार पर विवाद, मोदी के मंत्री प्रह्लाद जोशी का कांग्रेस पर पलटवार

राम लला प्राण प्रतिष्ठा वार्षिकोत्सव 22 जनवरी को नहीं 11 जनवरी को, जानिए क्या है वजह?

सभी देखें

नवीनतम

Maharashtra : पालघर के बोईसर MIDC में भीषण आग, 2 रसायन कारखाने जलकर राख

Mahakumbh 2025 : प्रयागराज महाकुंभ में ढाई करोड़ श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्‍मीद

अंतरिक्ष में बड़ी छलांग की तैयारी में भारत, आज 2 उपग्रहों को लांच करेगा ISRO

संभल : बावड़ी में हो गया शंखनाद, पुलिस कर रही है जांच

Weather Update : कश्मीर में फिर होगी जोरदार बर्फबारी, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

अगला लेख