हमलों से दहला पाकिस्तान, 48 घंटे में हुए 57 हमले, BLA-TTP ने किया 100 हत्याओं का दावा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 17 मार्च 2025 (08:34 IST)
पाकिस्तान में हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। विद्रोहियों के लगातार हमलों से पाकिस्तान दहल उठा है। अब वहां कई तरह की समस्याएं शुरू हो गई हैं। जबकि सुरक्षा व्यवस्था भी चरमरा गई है। बता दें कि पिछले 48 घंटों में देशभर में 57 हमले हुए हैं, जिसमें बलूचिस्तान में हुआ ट्रेन हाइजैक शामिल नहीं है। इनमें से अधिकांश हमले तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) और बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) द्वारा अंजाम दिए गए हैं।

स्नाइपर शॉट, ग्रेनेड अटैक और IED ब्लास्ट के जरिए विद्रोहियों ने पाकिस्तान को हिला कर रख दिया है। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक इन हमलों में अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 46 लोग घायल हुए हैं। वहीं, BLA के दावे के अनुसार यह संख्या 100 से अधिक बताई जा रही है।

पाकिस्तान के क्वेटा से ताफ्तान जा रहे सेना के काफिले पर रविवार को विद्रोहियों ने हमला कर दिया. इस हमले में सात सैनिकों की मौत हो गई, जबकि 21 अन्य घायल हुए हैं। हालांकि, बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने दावा किया है कि इस हमले में 90 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए हैं। BLA ने हमले की जिम्मेदारी लेते हुए इसे अपनी कार्रवाई बताया। यह हमला क्वेटा से 150 किलोमीटर दूर नोशकी में हुआ। घटना के बाद पाकिस्तानी सेना ने इलाके में हेलिकॉप्टर और ड्रोन तैनात कर दिए हैं।

सेना के काफिले पर हुए आतंकी हमले के बाद एक और आतंकवादी हमला सामने आया है. यह हमला अफगानिस्तान-पाकिस्तान सीमा पर स्थित गरिगल बॉर्डर पोस्ट पर हुआ. जानकारी के मुताबिक, इस हमले में फ्रंटियर कॉर्प्स बाजौर स्काउट्स के 9 जवान घायल हो गए हैं।

क्या हुआ था 14 मार्च को : बता दें कि इससे पहले 14 मार्च को बीएलए ने एक ट्रेन को हाइजैक कर लिया था। घंटों तक पाकिस्तानी सेना और बलूच विद्रोहियों के बीच भारी गोलीबारी हुई। इस हमले को लेकर पाकिस्तान और बलूच विद्रोहियों की ओर से अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं। पाकिस्तानी सेना के मुताबिक, इस हमले में 31 लोगों की मौत हुई, जिनमें 18 सैनिक शामिल थे। पाकिस्तान में लगातार हो रहे इन आतंकी हमलों के कारण देश को आर्थिक स्तर पर भी गंभीर नुकसान झेलना पड़ रहा है। 
Edited By: Navin Rangiyal

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

देश जैसा चाहता है, वैसा होकर रहेगा, राजनाथ सिंह की पाकिस्तान को खुली चेतावनी

कांग्रेस ने कई गलतियां कीं... राहुल गांधी ने क्यों कहा ऐसा?

पश्चिम बंगाल में कैसे चुनौती बन रहा है कट्टरपंथ, राज्यपाल ने मुर्शिदाबाद दंगों को लेकर गृह मंत्रालय को सौंपी रिपोर्ट, क्या दिए सुझाव

Pakistan Ranger : गिरफ्त में पाकिस्तानी रेंजर, क्या था मकसद, BSF को मिले नए ऑर्डर

Pahalgam Attack के बाद अब तक 39 लोग गिरफ्तार, असम में कर रहे थे पाकिस्तान का समर्थन

सभी देखें

नवीनतम

क्या है सिंधु जल समझौता, क्या भारत रोक सकता है पाकिस्तान का पानी?

भोपाल लव जिहाद मामले में सरकार का बड़ा एक्शन, SIT के हवाले पूरा केस, महिला आयोग भी जांच में जुटा

संशोधित Waqf अधिनियम को लेकर क्या बोले छत्तीसगढ़ के सीएम साय

उज्जैन महाकाल मंदिर परिसर में भीषण आग, इस वजह से लगी आग, पूरा परिसर धुआं धुआं

मुगलों की वंशज बता सुल्ताना बेगम ने मांग लिया लाल किला, SC ने कहा, फतेहपुर सीकरी भी मांग लेती

अगला लेख