यहां कुत्तों के भौंकने पर प्रतिबंध है...

Webdunia
एक इतालवी कस्बे कोंट्रोन के मेयर ने एक नया कानून लागू किया है जिसके चलते पालतू कुत्ते दोपहर दो बजे से लेकर चार बजे तक नहीं भौंक सकेंगे।

मेयर निकोला पैस्टर का कहना है कि यह समय लोगों के दोपहर को हल्की नींद लेने का होता है, लेकिन कुत्तों के भौंकने से निवासी चैन से सो भी नहीं पाते हैं। पालतू कुत्तों के जो मालिक अपने पशुओं को भौंकने से नहीं रोक पाएंगे, उन पर 50 से लेकर 500 यूरो तक का जुर्माना किया जा सकता है।       

मेलऑनलाइन के लिए कोरी चार्लटन लिखती हैं कि इस कानून के तहत इस बात पर विचार नहीं किया गया कि पशु पालक किस तरह अपने कुत्तों के भौंकने पर रोक लगा सकते हैं, लेकिन नए कानूनों के तहत रात के समय में भी भौंकने पर पाबंदी लगा दी गई है। इटली के कुछ हिस्सों में यह आम बात है कि जब मूमध्यसागरीय देशों में गर्मी के दौरान तापमान दोपहर से पहले ही बढ़ जाता है तो लोग दोपहर में लंच के दौरान वाइन पीकर सो जाते हैं।

यहां दोपहर वाइन पीकर सो जाने की परम्परा इतनी प्रचलित है कि इसके चलते म्यूजियम, चर्चों और कारोबारी प्रतिष्ठानों को भी बंद कर दिया जाता है ताकि स्टाफ के लोग भी सो सकें। उल्लेखनीय है कि एक सप्ताह पहले ही स्पेन के एक मेयर ने आदेश पारित किया कि उनके कस्बे में जो लोग भी रह रहे हैं, काम कर रहे हैं, उन्हें प्रतिदिन दोपहर में तीन घंटे सोने का समय दिया जाएगा।

इतना ही नहीं, बच्चों के माता-पिता से कहा गया है कि वे बच्चों को दो बजे से लेकर पांच बजे घर के अंदर रखें और अनावश्यक शोर करने से बचें।

स्पेन के वैलेंशिया राज्य के एडोर कस्बे की मेयर जोन फॉस विटोरिया का कहना है कि यह योजना स्पेन में अपनी तरह की पहली है, लेकिन यह खेतों पर काम करने वाले मजदूरों, श्रमिकों को दिन के ऐसे समय आराम देने के लिए है जबकि दिन का तापमान अपने चरम पर होता है।

दक्षिण यूरोपीय देशों जैसे स्पेन, इटली और ग्रीस में दिन के समय थोड़े समय के लिए सोना आम प्रथा है, वहीं बहुत से उत्तरी यूरोपीय देशों का कहना है कि सोने की यह संस्कृति उन देशों को प्रतियोगी तौर पर नुकसानदेह होती है जिनमें सोने की बजाय दिनभर काम होता है। इससे इन देशों की अर्थव्यवस्थाओं पर भी बुरा असर पड़ता है।
Show comments

लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन जीता तो कौन होगा PM, अरविंद केजरीवाल ने दिया जवाब

Jammu-Kashmir : जम्मू में प्रचंड गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड, 5 से 15 घंटों की बिजली कटौती निकाल रही है जान

अनचाही कॉल्स रोकने के लिए सरकार ने बनाया बड़ा प्लान

Swati Maliwal case : स्वाति मालीवाल मामले पर पहली बार अरविंद केजरीवाल का बयान, जानिए क्या बोले

मांएं क्‍यों कर रहीं हत्‍याएं, अब नागपुर में मां ने की 3 साल की बेटी की हत्‍या, शव सड़क पर लेकर घूमती रही

पंडित प्रदीप मिश्रा की कथाओं पर रोक की मांग, क्या है चुनावों से कनेक्शन?

Pune car accident: जमानत को लेकर हंगामे के बाद आरोपी किशोर को निगरानी केंद्र भेजा

Weather Update: राजस्थान में पारा 48 डिग्री पर पहुंचा, कई राज्यों के लिए IMD ने जारी किया रेड अलर्ट

8 राज्यों की 58 सीटों पर आज थमेगा प्रचार का शोर, 25 मई को वोटिंग

निर्वाचन आयोग ने सुप्रीम कोर्ट को बताया, क्यों देरी से जारी हो रहा है वोटिंग डेटा?