बांग्लादेश ने शुरू किया संदिग्ध आतंकवादी ठिकाने पर सैन्य अभियान

Webdunia
शनिवार, 25 मार्च 2017 (20:06 IST)
ढाका। बांग्लादेश के कमांडो ने एक इमारत में छिपे आतंकवादियों को बाहर निकालने के लिए शनिवार को एक सैन्य अभियान शुरू किया। उस इमारत में 28 परिवारों के फंसे होने की आशंका है।
 
सैन्य अभियान उत्तर-पश्चिमी शहर सिलहट की एक 5 मंजिला इमारत में छिपे आतंकवादियों को बाहर निकालने की सुरक्षाबलों की 48 घंटे की घेराबंदी नाकाम रहने के बाद शुरू किया गया।
 
अधिकारियों और प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक मेजर जनरल के नेतृत्व में सेना के पैरा कमांडोज ने कार्रवाई शुरू की। जिसमें पुलिस की विशेष हथियार एवं रणनीति (स्वात) इकाई, आतंकवाद निरोधक इकाई और विशिष्ट अपराध निरोधक त्वरित कार्रवाई बटालियन (आरएबी) भी उनको सहयोग दे रही हैं।
 
सेना के एक प्रवक्ता ने बताया कि सिलहट के 17वीं इनफैंट्री डिवीजन के जनरल ऑफिसर कमांडिंग मेजर जनरल अनवारुल मोमेन ऑपरेशन ट्विलाइट का नेतृत्व कर रहे हैं। टीवी चैनलों को अभियान के लाइव कवरेज से रोका गया है।
 
पहले आई रिपोर्टों में कहा गया था कि 1 महिला समेत 2 संदिग्ध आतंकवादी इमारत के भीतर हो सकते हैं लेकिन बाद में एक पुलिस अधिकारी ने संदेह जताया कि वहां बड़ी संख्या में आतंकवादी हो सकते हैं। पुलिस के मुताबिक ऐसा माना जा रहा है कि आतंकवादी नियो-जेएमबी से जुड़े हुए हैं।
 
नियो-जेएमबी को इस्लामिक स्टेट के प्रति रुझान रखने वाला संगठन माना जाता है। ढाका के एक कॉफी शॉप पर 1 जुलाई को हुए आतंकवादी हमले के पीछे इस्लामिक स्टेट का ही हाथ था। इस हमले में 22 लोग मारे गए थे।
 
अभियान शुरू करने से पहले पुलिस ने आतंकवादियों से आत्मसमर्पण करने को कहा था। इस अभियान की शुरुआत एक फिदायीन हमलावर द्वारा ढाका के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर खुद को उड़ा लेने के बाद की गई थी। इस हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट ने ली थी। (भाषा)
Show comments

जरूर पढ़ें

HMPV Virus का पसरता खतरा, कितना तैयार है इंदौर?

मैं गोवा के मुख्यमंत्री की पत्नी के खिलाफ बयान नहीं दूंगा

महाकुंभ में कल्पवास करेंगी स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन

सरकार ने बढ़ाई GSTR-1 दाखिल करने की समयसीमा, अब इस तारीख तक फाइल कर पाएंगे GST रिटर्न

PM Modi Podcast : अमेरिकी वीजा रद्द होने पर कष्‍ट हुआ था

सभी देखें

नवीनतम

मंगलुरु में अवैध रूप से रह रहा बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

क्या राजस्थान शिक्षक परीक्षा में शामिल होगी राजस्थानी भाषा?

रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव का बड़ा ऐलान, 2 साल में बनाई जाएंगी 50 अमृत भारत ट्रेनें

तमिलनाडु में यौन अपराधों के खिलाफ बनेगा कड़ा कानून, मुख्यमंत्री स्टालिन ने पेश किया विधेयक

सुखबीर बादल का इस्तीफा मंजूर, शिअद अध्यक्ष का चुनाव 1 मार्च को

अगला लेख