Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बांग्लादेश में 2 दिन में 3 हिंदू मंदिरों में तोड़फोड़, 8 मूर्तियां खंडित

हमें फॉलो करें बांग्लादेश में 2 दिन में 3 हिंदू मंदिरों में तोड़फोड़, 8 मूर्तियां खंडित

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शनिवार, 21 दिसंबर 2024 (08:11 IST)
Bangladesh news in hindi : बांग्लादेश में हिंदू मंदिरों में तोड़फोड़ की घटनाएं थमने का नाम ही नहीं ले रही है। देश में इस साल 8 दिसंबर तक हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा के कुल 2200 मामले सामने आए हैं। मैमनसिंह और दिनाजपुर में बदमाशों ने पिछले 2 दिन के भीतर 3 हिंदू मंदिरों में 8 मूर्तियों को खंडित कर दिया है। ALSO READ: बांग्लादेश के झूठ की खुली पोल, हिन्दुओं पर हुए 2200 हमले
 
‘डेली स्टार’ समाचार पत्र के अनुसार पुलिस ने एक मंदिर में तोड़फोड़ के सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। मैमनसिंह के हलुआघाट उप-जिले में गुरुवार और शुक्रवार की सुबह दो मंदिरों की तीन मूर्तियों को खंडित कर दिया गया।
 
मंदिर सूत्रों और स्थानीय लोगों के हवाले से हलुआघाट पुलिस थाने के प्रभारी अधिकारी (ओसी) अबुल खैर ने बताया कि शुक्रवार तड़के बदमाशों ने हलुआघाट के शाकुआई संघ स्थित बोंदरपारा मंदिर की दो मूर्तियों में तोड़फोड़ की। इस घटना में अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है और न ही कोई गिरफ्तारी हुई है।
 
अपराधियों ने गुरुवार की तड़के एक अन्य घटना में हलुआघाट के बेलडोरा संघ में पोलाशकंद काली मंदिर में एक मूर्ति को खंडित कर दिया। पोलाशकंद काली मंदिर समिति के अध्यक्ष सुवाश चंद्र सरकार ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था।
 
पुलिस ने शुक्रवार को पोलाशकंद गांव के 27 वर्षीय अलालउद्दीन को उसकी कथित संलिप्तता के आरोप में गिरफ्तार किया है। अलालउद्दीन ने पूछताछ के दौरान अपना अपराध कबूल कर लिया। (भाषा)
edited by : Nrapendra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारत: शादियों में पुरोहित से पहले जासूसों को ढूंढा जा रहा है