ओबामा ने हिरोशिमा परमाणु स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की

Webdunia
शुक्रवार, 27 मई 2016 (17:49 IST)
हिरोशिमा। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने जापान के हिरोशिमा की अपनी ऐतिहासिक यात्रा के दौरान विश्व के पहले परमाणु हमले के पीड़ितों को शुक्रवार को श्रद्धांजलि अर्पित की।

 
ओबामा इस स्थल का दौरा करने वाले अमेरिका के पहले सत्तारूढ़ नेता बन गए। उन्होंने स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा कि 71 वर्ष पहले आसमान से मौत गिरी थी और दुनिया बदल गई थी।
 
ओबामा जब पुष्पांजलि अर्पित कर रहे थे तब वे उदास लग रहे थे। उन्होंने अपना सिर झुकाया हुआ था और पीछे हटने से पहले वे थोड़ा रुके और अपनी आंखें बंद कीं। उन्होंने जापान के प्रधानमंत्री शिंजो अबे को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए देखा।
 
उन्होंने कहा कि बम ने यह दिखाया कि मानव जाति के पास स्वयं को नष्ट करने का जरिया है। उन्होंने कहा कि हम इस स्थान हिरोशिमा पर क्यों आए? हम उस भयावह ताकत के बारे में मंथन करने आए हैं, जो हालिया अतीत में हमारे सामने घटित हुआ था। हम मृतकों के प्रति शोक व्यक्त करने के लिए आए हैं।
 
ओबामा ने कहा कि उनकी आत्माएं हमसे बात करती हैं, वे हमसे अपने भीतर झांकने के लिए कहती हैं, यह परखने के लिए कहती हैं कि हम कौन हैं।
 
उन्होंने कहा कि प्रौद्योगिकी प्रगति मानवीय संस्थानों में बराबर की प्रगति के बिना हमें बर्बाद कर सकती है। वैज्ञानिक क्रांति, जिसके चलते परमाणु विखंडन हुआ, उसके लिए एक नैतिक क्रांति की भी जरूरत है।
 
उन्होंने कहा कि इसी कारण से हम शहर के बीचोबीच स्थित इस स्थान पर आए हैं, हम यहां खड़े हुए हैं और स्वयं को उस क्षण को याद करने के लिए मजबूर कर रहे हैं, जब बम गिरा था।
 
ओबामा ने कहा कि हम स्वयं को इसके लिए बाध्य कर रहे हैं कि हम उन बच्चों के भय को महसूस करें, जो वे अपने आसपास के मंजर को देखकर घबराए हुए थे। हम विलाप की मूक आवाज सुन रहे हैं। (भाषा)
Show comments

अरविंदर लवली इस्तीफा : कांग्रेस की दिल्ली इकाई में गुटबाजी, बाबरिया के खिलाफ गुस्सा

तिहाड़ में CM केजरीवाल से नहीं मिल पाएंगी पत्नी सुनीता केजरीवाल, जेल प्रशासन ने रद्द की इजाजत

भारत यात्रा रद्द कर अचानक चीन पहुंचे टेस्ला के मालिक एलन मस्क, PM ली कियांग से की मुलाकात

प्रज्वल रेवन्ना के अश्लील वीडियो का मामला, इन धाराओं में दर्ज हुआ मामला

Lok Sabha Election : कांग्रेस का बड़ा आरोप, दूसरे चरण से हताश PM मोदी फैला रहे डर

E mail में गोवा हवाई अड्डे पर बम रखा होने का किया दावा, सुरक्षा बढ़ाई

Weather Update: उत्तर से दक्षिण भारत तक भीषण गर्मी का तांडव, बंगाल में लू का अलर्ट

इंदौर से कांग्रेस उम्मीदवार अक्षय कांति बम का नामांकन वापस लेना जीतू पटवारी की बड़ी हार!

इंदौर लोकसभा प्रत्याशी अक्षय बम ने नामांकन वापस लिया, मप्र में कांग्रेस को बड़ा झटका

पाकिस्तान में जज को ही कर लिया किडनैप, फिर ऐसे किया रिहा

अगला लेख