ओबामा ने हिरोशिमा परमाणु स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की

Webdunia
शुक्रवार, 27 मई 2016 (17:49 IST)
हिरोशिमा। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने जापान के हिरोशिमा की अपनी ऐतिहासिक यात्रा के दौरान विश्व के पहले परमाणु हमले के पीड़ितों को शुक्रवार को श्रद्धांजलि अर्पित की।

 
ओबामा इस स्थल का दौरा करने वाले अमेरिका के पहले सत्तारूढ़ नेता बन गए। उन्होंने स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा कि 71 वर्ष पहले आसमान से मौत गिरी थी और दुनिया बदल गई थी।
 
ओबामा जब पुष्पांजलि अर्पित कर रहे थे तब वे उदास लग रहे थे। उन्होंने अपना सिर झुकाया हुआ था और पीछे हटने से पहले वे थोड़ा रुके और अपनी आंखें बंद कीं। उन्होंने जापान के प्रधानमंत्री शिंजो अबे को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए देखा।
 
उन्होंने कहा कि बम ने यह दिखाया कि मानव जाति के पास स्वयं को नष्ट करने का जरिया है। उन्होंने कहा कि हम इस स्थान हिरोशिमा पर क्यों आए? हम उस भयावह ताकत के बारे में मंथन करने आए हैं, जो हालिया अतीत में हमारे सामने घटित हुआ था। हम मृतकों के प्रति शोक व्यक्त करने के लिए आए हैं।
 
ओबामा ने कहा कि उनकी आत्माएं हमसे बात करती हैं, वे हमसे अपने भीतर झांकने के लिए कहती हैं, यह परखने के लिए कहती हैं कि हम कौन हैं।
 
उन्होंने कहा कि प्रौद्योगिकी प्रगति मानवीय संस्थानों में बराबर की प्रगति के बिना हमें बर्बाद कर सकती है। वैज्ञानिक क्रांति, जिसके चलते परमाणु विखंडन हुआ, उसके लिए एक नैतिक क्रांति की भी जरूरत है।
 
उन्होंने कहा कि इसी कारण से हम शहर के बीचोबीच स्थित इस स्थान पर आए हैं, हम यहां खड़े हुए हैं और स्वयं को उस क्षण को याद करने के लिए मजबूर कर रहे हैं, जब बम गिरा था।
 
ओबामा ने कहा कि हम स्वयं को इसके लिए बाध्य कर रहे हैं कि हम उन बच्चों के भय को महसूस करें, जो वे अपने आसपास के मंजर को देखकर घबराए हुए थे। हम विलाप की मूक आवाज सुन रहे हैं। (भाषा)
Show comments

5वें चरण में 57.40 फीसदी मतदान, बारामूला में टूटा वोटिंग का रिकॉर्ड, जानें कहां कितने प्रतिशत पड़े वोट

वाइस प्रेसिडेंट मुखबेर ईरान के अंतरिम राष्ट्रपति बने, भारत में 1 दिन का शोक

भीषण गर्मी में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में सुस्त रही मतदान की रफ्तार, आदित्य ठाकरे ने निर्वाचन आयोग पर उठाए सवाल

AAP की मुश्किलें बढ़ीं, ED की चार्जशीट में खुलासा अमेरिका, ईरान, यूएई जैसे देशों से मिली करोड़ों की फंडिंग

दिग्विजय सिंह का दावा, I.N.D.I.A. गठबंधन को वैसा ही समर्थन मिल रहा, जैसा 1977 में...

जयंत सिन्हा ने नहीं डाला वोट, भाजपा ने 2 दिन में मांगा जवाब

बारामूला में रिकॉर्ड मतदान पर क्या बोले पीएम मोदी?

live : जयंत सिन्हा ने नहीं डाला वोट, भाजपा ने जारी किया नोटिस

स्वाती मालीवाल की दिल्ली के मंत्रियों को चेतावनी

फिसली संबित पात्रा की जुबान, भगवान जगन्नाथ को बताया पीएम मोदी का भक्त, 3 दिन करेंगे उपवास

अगला लेख