वाशिंगटन। फेडरल रिजर्व की आपातकालीन शक्तियों को लेकर मतभेद के कारण शनिवार को भी कोविड-19 की मार से उबरने के लिए 900 अरब डॉलर के आर्थिक राहत पैकेज को लेकर कोई समझौता नहीं किया जा सका।
सीनेटर पैट टूमी के फेडरल रिजर्व की शक्तियों को कम करने वाले एक प्रावधान के प्रस्ताव को लेकर रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक नेताओं में सहमति नहीं बन पाई। रिपब्लिकन नेता टूमी की योजना का समर्थन कर रहे थे, जबकि डेमोक्रेटिक नेताओं ने इसका कड़ा विरोध किया।
भले ही किसी समझौते पर नहीं पहुंचा जा सका, लेकिन बातचीत के मार्ग अब भी खुले हैं। टूमी और सदन में अल्पमत के नेता चक शूमर ने इस मामले पर वार्ता की। टूमी ने वार्ता के बाद कहा कि मुझे लगता है कि हम एक समझौता कर लेंगे।
सीनेटर जॉन कॉर्निन ने कहा, मुझे लगता है कि वे वापस जाकर अपनी बात को लिखित में देने पर तैयार हो गए, ताकि हर कोई उसे पढ़ सके और पत्रों का आदान-प्रदान कर सके।
टूमी ने सदन में अपने विवादित प्रावधान के प्रस्ताव को सही ठहराते हुए कहा कि आपातकालीन शक्तियां इस बसंत में कोविड-19 महामारी को लेकर घबराहट चरम पर होने की स्थिति में पूंजीगत बाजार को स्थिर करने के लिए तैयार की गई थीं और वे इस महीने के अंत में समाप्त हो रही हैं। (भाषा)