ऊंट सौंदर्य प्रतियोगिता : ऊंटों को बोटॉक्स इंजेक्शन लगवाए

Webdunia
गुरुवार, 25 जनवरी 2018 (17:25 IST)
रियाद । सऊदी अरब में 'वार्षिक ऊंट सौंदर्य प्रतियोगिता' चल रही है और इसमें एक दर्जन से अधिक ऊंटों को अयोग्य घोषित कर दिया गया है। इसकी वजह है कि उनके मालिकों ने ऊंटों के होंठ और चेहरे को अधिक आकर्षक बनाने के लिए उन्हें बोटॉक्स के इंजेक्शन दिए थे।
 
हालांकि, इस साल का कार्यक्रम विवादों में फंस गया है क्योंकि 31.8 मिलियन अमेरिकी डॉलर की पुरस्कार राशि के लालच में कुछ ऊंट मालिक धोखा तक देने पर आमादा हैं। अधिकारियों ने राजा अब्दुल अजीज से कहा है कि ऊंट महोत्सव को रिमोट रेगिस्तान के बाहरी इलाके में राजधानी रियाद ले जाया जाए और पुरस्कार राशि को कुल 57 मिलियन डॉलर करने की मांग भी रखी है।
 
ऊंट की सुंदरता का मूल्यांकन इसकी ऊंचाई, कूबड़ का आकार, नाजुक कान और पूरे होंठ के अनुसार किया जाता है। इसमें ड्रग्स के उपयोग के खिलाफ भी सख्त नियम हैं। पिछले साल की प्रतियोगिता के लिए जारी पुस्तिका में कहा गया है, 'जिन ऊंटों के होंठ, चेहरे, शरीर के किसी भी हिस्से में रंगे या प्राकृतिक आकार को बदलने के लिए दवाओं का इस्तेमाल किया गया हो, उन्हें इस प्रतियोगिता की अनुमति नहीं है।'
 
अमीरात के एक कैमल ब्रीडर के बेटे अली अल-माजरोई ने यूएई दैनिक द नेशनल को बताया कि वे ऊंटों के ऊपरी होंठ, निचले होंठ, नाक और यहां तक कि जबड़े को आकर्षक बनाने के लिए बोटॉक्स का इस्तेमाल करते हैं।
 
प्रतियोगिता के मुख्य न्यायाधीश, फौजान अल-मादी ने बताया, 'ऊंट सऊदी अरब का प्रतीक है, पहले हम इसे आवश्यकतानुसार संरक्षित किया करते थे, अब हम इसे मनोरंजन के रूप में संरक्षित करते हैं।'
 
यह खाड़ी में सबसे बड़ा त्यौहार है और इसमें 30,000 ऊंट तक शामिल हो रहे हैं। ऊंटों की इस सौंदर्य प्रतियोगिता को 2000 में लॉन्च किया गया था और इसका इंतजार बेसब्री से किया जाता है।
 
बता दें कि सऊदी सरकार ने इस प्रकार के खेलों के लिए एक चट्टानी रेगिस्तान पठार पर एक स्थायी आयोजन स्थल बनाया है। आयोजकों का मानना है कि आने वाले वर्षों में यह 'विरासत गांव' का विस्तार होगा।
 
प्रतियोगिता में ऊंट का दूध चखने और ऊंट-बाल वस्त्र देखने के लिए तंबू, ऊंटों की जिंदगी और उनके आकार की रेत की मूर्तियों वाले संग्रहालय, दुनिया के सबसे ऊंचे और कम से कम ऊंचे ऊंटों की विशेषता वाला एक जू, भोजन स्टॉलों और यादगार वस्तुओं की दुकानें भी लगाई गई हैं।
 
कैमल क्लब बोर्ड के सदस्य फहद अल-सेममारी ने कहा कि मनोरंजन (त्यौहार) का मकसद सभी वर्गों के लोगों का मनोरंजन करना और जानकारी बढ़ाना है। इसके साथ ही प्रतियोगिता के लिए एक वैश्विक और नया मंच बनाना है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भारत कोई धर्मशाला नहीं, लोकसभा में बोले अमित शाह, इमिग्रेशन बिल 2025 पास

रोहिंग्या हो या बांग्लादेशी घुसपैठिए, सब पर लगेगी लगाम, लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने बताया प्लान

Ranya Rao को तीसरी बार झटका, जमानत याचिका नामंजूर, जानिए Gold smuggling case में अब तक क्या-क्या हुआ

Hurun Global rich List : 284 अरबपतियों के पास भारत की GDP का एक तिहाई हिस्सा, मुकेश अंबानी एशिया में सबसे अमीर

क्‍या है सत्‍ता जिहाद जिसे लेकर उद्धव ठाकरे ने साधा पीएम मोदी पर निशाना?

सभी देखें

नवीनतम

जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ FIR की मांग वाली याचिका पर SC में सुनवाई आज, 6 बार एसोसिएशन ने की CJI से मुलाकात

अगले साल बंगाल में कमल खिलेगा, घुसपैठ बंद होगी : अमित शाह

कुमार विश्वास के घर के बाहर मारपीट, सुरक्षाकर्मियों पर पिटाई करने का आरोप

कुणाल कामरा को मुंबई पुलिस ने भेजा नया समन, 31 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया

प्रधानमंत्री मोदी 30 मार्च को जाएंगे नागपुर, RSS संस्थापक हेडगेवार स्मारक का करेंगे दौरा

अगला लेख