खराब मौसम के कारण लंगर उखड़ने से कराची के सीव्यू तट पर फंसा मालवाहक जहाज

Webdunia
शुक्रवार, 23 जुलाई 2021 (11:37 IST)
मुख्य बिंदु
कराची। कराची के सीव्यू समुद्र तट के पास एक मालवाहक पोत खराब मौसम के चलते लंगर उखड़ जाने के कारण तट के करीब आ गया। कोविड-19 वैश्विक महामारी और मानसून के मौसम के कारण अधिकारियों द्वारा इलाके को बंद किए जाने के बावजूद उत्सुक लोगों की भीड़ इस पोत को देखने के लिए उमड़ रही है। पोत 'एमवी हेंग टोंग' बुधवार को किनारे पर आ गया। हांगकांग की एक कंपनी के स्वामित्व वाला यह पोत 98 मीटर लंबा और 20 मीटर चौड़ा है और इसकी क्षमता 3,600 डैडवेट टनेज (डीडब्ल्यूटी) है। इसका निर्माण 2010 में हुआ था। गुरुवार सुबह तक इस पोत को हटाया नहीं जा सका है।

ALSO READ: बसपा ने बदला ब्राह्मण सम्मेलन का नाम, जानिए क्या है वजह...
 
कराची पोर्ट ट्रस्ट (केपीटी) के एक अधिकारी ने बताया कि मालवाहक पोत शंघाई से तुर्की के इस्तांबुल जा रहा था और कराची बंदरगाह में पूरी तरह प्रवेश करने से पहले ही इसका लंगर उखड़ गया और यह किनारे जा लगा। उन्होंने बताया कि खराब मौसम के चलते लंगर उखड़ जाने के कारण यह पाकिस्तानी जलक्षेत्र में आ गया। साथ ही कहा कि यह संभवत: परचालक दल के सदस्य बदले जाने की प्रतीक्षा कर रहा है।

ALSO READ: कई देशों में भारी बिजली कटौती, सड़कों पर उतरे गुस्साए लोग
 
अधिकारी ने बताया कि केपीटी ने पाकिस्तान समुद्री सुरक्षा एजेंसी (पीएसएमए) को जानकारी दी लेकिन वह भी ज्यादा मदद नहीं कर पाई। उन्होंने कहा कि पोत को निकालना पोत के मालिकों की जिम्मेदारी है। हालांकि केपीटी और पीएसएमए पाकिस्तान के जलक्षेत्र में किसी भी तरह की परिचालन एवं सामरिक मदद के लिए उपलब्ध रहेगा।
 
सामान्य तौर पर सभी पोत देश के जलक्षेत्र में प्रवेश करने पर पाकिस्तान का झंडा फहराते हैं, लेकिन एमवी हेंग टोंग पनामा का ध्वज लहरा रहा था, क्योंकि आपातकालीन स्थिति में उसने इस बदलाव के बारे में सोचा नहीं होगा। टीवी पर पोत की खबर देखने के बाद कराची के कई निवासी तट पर पहुंच गए। हालांकि पुलिस ने लोगों को सीव्यू इलाके में जाने से रोकने वाली सड़कों पर अवरोधक लगा दिए थे।(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर लगाया 25 प्रतिशत टैरिफ, क्या बोली मोदी सरकार

RBI क्यों खरीद रहा भर-भर कर सोना, क्या देश में आने वाला है संकट, जानिए सच

प्रेमानंदजी का जवाब सुन देश की महिलाएं भड़क गईं, आखिर क्या है पूरा मामला

22 दिनों तक जवानों ने ड्रोन से भेजा खाना खाया, कैसे किया आतंकियों का काम तमाम, अमित शाह ने बताया पूरा ऑपरेशन

राज्यसभा में किसने ट्रंप को बताया चाचा चौधरी, संसद से कर दी यह मांग

सभी देखें

नवीनतम

Weather Update : राजस्थान में भारी बारिश का कहर, कई नदियां उफान पर, बांधों के गेट खोले

'हिट एंड रन' केस में असमिया फिल्म अभिनेत्री गिरफ्तार, दुर्घटना में एक युवक की हुई थी मौत

हिन्दू कभी आतंकवादी नहीं हो सकता, संसद में खूब गरजे अमित शाह

भारत के साथ व्यापार वार्ता से क्‍यों निराश हैं डोनाल्‍ड ट्रंप?

इंदौर में कावड़ियों को तेज रफ्तार वाहन ने मारी टक्‍कर, 1 कावड़िए की मौत, 6 घायल

अगला लेख