ह्यूस्टन (अमेरिका), भाजपा की पांच राज्यों में बंपर जीत का जश्न न सिर्फ भारत में बल्कि अमेरिका में भी मनाया जा रहा है।
भाजपा के भारतीय-अमेरिकी समर्थकों ने हाल में हुए राज्य विधानसभा चुनावों खासतौर से उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ पार्टी की जीत का देशभर में जश्न मनाया।
भाजपा-अमेरिका के विदेशी मित्रों (ऑफभाजपा) के स्वयंसेवकों ने रविवार को ह्यूस्टन, अटलांटा, शिकागो और अमेरिका के अन्य शहरों में विजय का जश्न मनाया।
इन स्वयंसेवकों ने दो महीने तक भारत में लोगों को फोन करके उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समर्थन में भाजपा के लिए वोट करने को कहा। उन्होंने योगी के समर्थन में हाउडी योगी जैसे नारों के साथ देशव्यापी कार रैलियां भी निकाली।
भाजपा के समर्थकों ने भगवा वस्त्र पहनकर, तिलक लगाकर और भारतीय आध्यात्मिक गीतों की धुनों पर थिरकते हुए जश्न मनाया।
सेवा इंटरनेशनल के अध्यक्ष और ऑफभाजपा के लंबे समय से सदस्य गीतेश देसाई ने बताया कि हम हाल में चुनावों के नतीजों से बहुत उत्साहित हैं, जिसमें भाजपा ने उत्तर प्रदेश जैसे बड़े राज्य समेत पांच में चार राज्यों में जीत दर्ज की और उसका मत प्रतिशत भी बढ़ा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और सफल नीतियों और कैसे इन नीतियों का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रहा है।