भारत से अमेरिका तक किया महिला का पीछा, 19 साल की कैद

Webdunia
शुक्रवार, 29 अप्रैल 2016 (12:52 IST)
वॉशिंगटन। नई दिल्ली से टेक्सास तक लगभग एक दशक तक एक महिला का पीछा करने वाले भारतीय मूल के 32 वर्षीय व्यक्ति को अमेरिका में 19 साल कैद की सजा सुनाई गई है। कोलिन काउंटी के जिला अटॉर्नी ग्रेग विलिस ने बुधवार को जितेंद्र सिंह के बारे में फैसला सुनाया।

विलिस ने एक बयान में कहा कि ज्यूरी ने पीड़िता के एक दशक से चले आ रहे पीछा किए जाने वाले बुरे सपने का अंत कर दिया है। विलिस के अनुसार सिंह की मुलाकात पीड़िता से सबसे पहले दिल्ली में कॉलेज में पढ़ने के दौरान हुई थी। वे दोनों सिर्फ सहपाठी ही थे लेकिन सिंह ने वर्ष 2006 में पीड़िता से शादी के लिए पूछा था।

विलिस ने कहा कि पीड़िता ने प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया था जिससे सिंह का गुस्सा भड़क गया। अधिकारियों ने पीड़िता की पहचान उजागर नहीं की। तब सिंह ने पीड़िता का घर तक पीछा करना शुरू कर दिया और जब तक वह स्नातक नहीं हो गई, तब तक वह उसे धमकाता रहा।

वर्ष 2007 में पीड़िता ने न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के लिए भारत छोड़ दिया, हालांकि इससे सिंह की सनक खत्म नहीं हुई।

अधिकारियों का कहना है कि सिंह ने भारत में पीड़िता के पिता को प्रताड़ित और उत्पीड़ित किया। सिंह को भारत में अपराधों के लिए दोषी करार दिया गया था लेकिन उसने अधिकारियों से अपील और समझौता किया था कि वह पीड़िता से दूर रहेगा। (भाषा)
Show comments

Heatwave In India: भीषण गर्मी से झुलस रहा उत्तर भारत, पारा 50 के पार

मणिशंकर अय्यर ने क्या गलती की, मांगनी पड़ी माफी

नवाज शरीफ की जुबां पर 25 साल बाद आया सच, भारत के साथ यूं किया धोखा

Indore: मुकदमा खारिज किए जाने से नाखुश वादी ने न्यायाधीश की ओर जूतों की माला फेंकी

क्या मोदी सरकार 3.0 में रविवार के दिन छुट्‍टी नहीं रहेगी?

भाई, चाचा की हत्या, मां को निर्वस्त्र किया, न्‍याय के लिए 5 साल लड़ी Dalit युवती की भी मौत, MP में क्‍या हो रहा है?

बिहार में भीषण गर्मी, कई स्कूली छात्र हुए बेहोश, पारा 47 के पार

बिना ड्राइवर दौड़ने लगी पुलिस की स्कार्पियो, सफाईकर्मी को कुचला

हीरो होंडा फ्लाईओवर क्षतिग्रस्त, एहतियात के तौर पर NHAI ने बंद की एक लेन

कर्नाटक के गृहमंत्री बोले- प्रज्वल को लौटने पर हवाई अड्डे से ही गिरफ्तार किया जाएगा

अगला लेख