निज्जर की हत्या में भारत का कोई हाथ नहीं, कनाडाई जांच आयोग की रिपोर्ट से ट्रूडो को बड़ा झटका

कनाडाई जांच आयोग ने हरदीपसिंह निज्जर की हत्या के मामले में भारत को क्लीन चिट दी। जस्टिन ट्रूडो ने इस मामले में भारत पर गंभीर आरोप लगाए थे।

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 30 जनवरी 2025 (08:09 IST)
Nijjar case : कनाडा के हॉग आयोग ने खालीस्तानी हरदीपसिंह निज्जर की हत्या की जांच कर भारत को क्लीन चिट दे दी है। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भारतीय एजेंटों  पर निज्जर की हत्या के आरोप लगाए थे। रिपोर्ट में कहा गया है कि हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में किसी विदेशी संलिप्तता का कोई ठोस सबूत नहीं मिला। 
 
कनाडा सरकार ने 2023 में मामले की जांच के लिए हॉग आयोग का गठन किया था। आयोग ने प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के उन आरोपों को खारिज कर दिया कि कनाडाई सिख कार्यकर्ता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंटों का हाथ है। रिपोर्ट में कहा गया है कि निज्जर की हत्या में किसी विदेशी संलिप्तता का कोई ठोस सबूत नहीं मिला।
 
रिपोर्ट में आयुक्त मैरी-जोसी हॉग ने कहा कि गलत सूचना का इस्तेमाल किसी देश के हितों के विपरीत जाने वाले निर्णयों को दंडित करने के लिए प्रतिशोधात्मक रणनीति के रूप में किया जाता है। भारत ने निज्जर की हत्या के बारे में गलत सूचना फैलाई। 
 
बता दें कि भारत का विदेश मंत्रालय भी कई मौकों पर ट्रूडो के बेबुनियाद आरोपों का पुरजोर खंडन कर चुका है। कनाडा की राजनीति में बढ़ते विरोध की वजह से  ट्रूडो ने पिछले दिनों प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। वे फिलहाल देश के कार्यवाहक प्रधानमंत्री है।
 
गौरतलब है कि जून 2023 में ब्रिटिश कोलंबिया के सरे में निज्जर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसके बाद से ही भारत और कनाडा में तनाव बढ़ गया। दोनों देशों एक एक दूसरे पर कार्रवाई करते हुए 6-6 राजनयिकों को निष्कासित कर दिया। 
Edited by : Nrapendra Gupta  

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

क्या नीतीश कुमार को बिहार का एकनाथ शिंदे बनाना चाहती है भाजपा?

ओडिशा आत्मदाह केस में प्रोफेसर समीर साहू ने छात्रा से कहा था—तुम बच्ची नहीं हो, समझो मैं क्या चाहता हूं

निमिषा प्रिया की फांसी, क्‍या ब्‍लड मनी के लिए राजी हुआ परिवार?

Odisha : शराबी ऑटो चालक ने हथौड़ा मारकर की माता-पिता की हत्या, रातभर रहा शवों के पास

राजा हरि सिंह पर खान सर की टिप्पणी से छिड़ा विवाद, जानिए कश्मीर के भारत में विलय की पूरी कहानी

सभी देखें

नवीनतम

Air India ने पूरी की बोइंग 787 विमानों की जांच, फ्यूल कंट्रोल स्विच में नहीं मिली कोई गड़बड़ी

बम की धमकी वाले Email की जांच में उलझी पुलिस, Dark Web और VPN बने बड़ी चुनौती

NCERT की इस नई किताब में बताया कैसे थे अकबर और बाबर

Akash Prime Air Defence System : आकाश प्राइम एयर डिफेंस सिस्टम का सफल परीक्षण, S400 से कितना है ताकतवर, पढ़ें खूबियां

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- हम भारत के साथ व्यापार समझौते के बहुत करीब

अगला लेख