Covid-19 : 6 महीनों बाद इंग्लैंड में दोबारा खुले स्कूल, कॉलेज

Webdunia
मंगलवार, 1 सितम्बर 2020 (10:43 IST)
लंदन। इंग्लैंड में वैश्विक महामारी कोविड-19 से निपटने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के कारण मार्च से बंद पड़े स्कूल और कॉलेज आखिरकार मंगलवार को दोबारा खुल गए। 
 
शिक्षा विभाग ने बताया कि छात्र ‘नियंत्रण की प्रणाली’ के साथ स्कूल लौटेंगे, ताकि छात्रों, शिक्षकों तथा अन्य कर्मचारियों के बीच सीधे सम्पर्क को कम किया जाए और सामाजिक मेल जोल से दूरी बनाई जा सके। स्कूल और कॉलेजों में सार्वजनिक क्षेत्रों और गलियारों में चेहरे को ढकना आवश्यक होगा। 
 
ब्रिटेन के शिक्षा मंत्री गैविन विलियम्सन ने कहा, ‘देश भर में स्कूलों के सभी विद्यार्थियों के लिए फिर से खुलने शुरू हुए। कई लोगों के लिए, आज नए स्कूल वर्ष का पहला दिन होगा, वहीं हजारों बच्चे एक बार फिर स्कूल जाएंगे।’ मंत्री ने कहा, ‘मैं पिछले कुछ महीनों की चुनौतियों को कम नहीं आंक रहा लेकिन मुझे पता है कि बच्चों के लिए स्कूल वापस लौटना कितना जरूरी है। केवल उनकी शिक्षा के लिए नहीं बल्कि उनके विकास एवं कल्याण के लिए भी।’ 
 
सरकार ने कहा कि विद्यार्थियों को स्कूल जाने के लिए साइकिल या स्कूटर का इस्तेमाल करने के बारे में प्रोत्साहित किया जा रहा है। साथ ही सरकार ने कोरोनावायरस को फैलने से रोकने के उपाय के तौर पर स्थानीय परिवहन अधिकारियों को अतिरिक्त 40 मिलियन पाउंड की सहायता दी है ताकि स्कूल से घर तक के लिए के परिवहन सेवाएं बढ़ाई जा सकें और सार्वजनिक परिवहन पर दबाव कम किया जा सके।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख