गजब की डेटिंग! जिसे 30 का नौजवान समझा वह 97 का बुढ़ऊ निकला, पढ़ें रोचक अनुभव...

Webdunia
मंगलवार, 16 मई 2017 (12:41 IST)
बोस्टन। अमेरिकी भी अपने विचित्र कारनामों के लिए जाने जाते हैं। इतना ही नहीं, जब 28 वर्षीय प्रिया ने डेटिंग ऐप पर प्रोफाइल पढ़ा तो उसे लगा कि जिस इंसान के साथ वह डेट पर जाने की सोच रही है वह ज्यादा से ज्यादा 30 साल का होगा। डेट पर जाने से पहले के उत्साह में प्रिया पूरी तरीके से तैयार होकर गई, ताकि वह सामने वाले को आकर्षित कर सके, लेकिन जब उसने व्यक्ति को देखा तो उसके होश उड़ गए।
 
अट्‍ठाइस साल की प्रिया अलिका एलियास ने अपनी डेट को देखा वह 97 साल का बुजुर्ग निकला लेकिन इसके बावजूद वह डेट पर गई थीं। इतना ही नहीं, उन्होंने बुजुर्ग के साथ अपने डेटिंग के अनुभव को भी साक्षा किया। डेटिंग एप पर वह बुजुर्ग को एक नौजवान समझी थी, लेकिन उसे पता चला कि बुढ़ऊ 97 की उम्र के हैं और उसने खुशफहमी पाल रखी थी, तब उसे थोड़ी सी निराशा हुई। इस अजीबोगरीब डेटिंग अनुभव को उन्होंने ट्विटर पर साझा किया जिससे इस अजीबोगरीब डेटिंग एक्सपीरियंस को शेयर किया।
  
प्रिया ने इस बेमेल डेट की पूरी कहानी अपने ट्विटर पर शेयर किया जिसके बाद इसे मिरर ने प्रकाशित किया। मिरर की खबर के मुताबिक डेटिंग ऐप पर प्रोफाइल पढ़कर प्रिया को लगा था कि जिस इंसान के साथ डेट पर जाने की सोच रही है वह करीब 30 साल का होगा। इसलिए डेट पर जाने से पहले प्रिया पूरी तरीके से तैयार होकर गई, ताकि वह सामने वाले को आकर्षित कर सके, लेकिन जब वह पहुंची तो उसके होश उड़ गए।
 
प्रिया ने बताया कि उस शख्स ने डेटिंग ऐप पर अपनी तस्वीर साइड से लगा रखी थी, जिससे उसके उम्र का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता था। इतना ही नहीं, उसने अपने प्रोफाइल में उम्र का जिक्र नहीं किया था। उन्होंने बताया कि उस बुजुर्ग इंसान ने अपने पेज पर कुछ ऐसी लाइनें लिख रखी थीं जो काफी अच्छी थीं। इन्हीं पंक्तियों को पढ़कर प्रिया को लगा कि इस शख्स से मिलना चाहिए क्योंकि इस शख्स से मिलना काफी रोचक होगा। उसने शाम छह बजे डिनर पर जाने को आमंत्रित किया। हालांकि दोनों कॉफी पर मिलने को तैयार हो गए।
 
प्रिया ने अपने ट्वीट में लिखा है कि बोस्टन में साल 2014 में जनवरी का महीना था, वह शख्स करीब 45 लेयर के कपड़े पहनकर आया था। पांच मिनट बाद जैसे ही उस शख्स ने कोट हटाया तो मैं अचंभित रह गई। हालांकि प्रिया ने उस शख्स से बातचीत जारी रखा, लेकिन अब बातचीत का टॉपिक बदल चुका था। प्रिया उस शख्स से मिलने के बाद घर लौटी और फ्रेश होने के बाद इस अजीबोगरीब डेट को भुला दिया। अब जाकर उन्होंने इस अनुभव को साझा किया है।
 
Show comments

जरूर पढ़ें

नक्सलियों के 40 संगठनों के नामों का किया जाए खुलासा, CM फडणवीस के बयान पर बोले योगेंद्र यादव

जयपुर का वह भीषण LPG टैंकर हादसा, प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कैसा था खौफनाक मंजर

शिवसेना यूबीटी अकेले लड़ सकती है BMC चुनाव, संजय राउत ने दिए संकेत

कम नहीं होगा जीवन, स्वास्थ्य बीमा पर टैक्स, GST परिषद ने टाला फैसला

महाकाल मंदिर के 2 कर्मचारियों के खातों में कैसे हुआ लाखों का ट्रांजेक्शन, पुलिस की रडार पर, जांच शुरू

सभी देखें

नवीनतम

GST चोरी करने वाले झट से पकड़े जाएंगे, 'ट्रैक एंड ट्रेस' सिस्टम से रखी जाएगी नजर

आतंकी संगठन का संदिग्ध सदस्य बंगाल के दक्षिण 24 परगना से गिरफ्तार

PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’

वोटिंग नियम में बदलाव को लेकर मल्लिकार्जुन खरगे का मोदी सरकार पर निशाना - यह चुनाव आयोग की आजादी पर हमला

महिलाओं, बुजुर्गों से जुड़ी योजनाओं पर केजरीवाल का बड़ा ऐलान, जानिए कब शुरू होगा रजिस्ट्रेशन?

अगला लेख