हर क्लास में बिखरी है लाशें...

Webdunia
मंगलवार, 16 दिसंबर 2014 (15:14 IST)
पेशावर के आर्मी स्कूल में हुए आतंकी हमले की भयावहता सामने आ रही है। इस हमले से बच निकले कुछ लोगों से जब अपनी आपबीती और स्कूल के अन्दर का हाल बयां किया तो कड़े दिल वालों के भी रोंगटे खड़े हो गए।

घटनास्‍थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों और छात्रों ने बताया कि जैसे ही फायरिंग शुरू हुई, वैसे ही टीचर्स ने छात्रों को झुक जाने का निर्देश दिया। बाद में सुरक्षाकर्मियों द्वारा उन्हें बाहर ले जाया गया। कई छात्रों का दावा है कि उन्होने छात्रों के शव गलियारों और क्लासों में बिखरे हुए देखे। अगले पन्ने पर, मासूमों पर आतंकियो के जुल्म...  

स्कूल से बच निकले एक लैब अस्टिटेंट  ने बताया कि आतंकियों ने किसी भी नहीं बख्शा। वे हर क्लास में जाकर फायरिंग कर रहे थे। एक और प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार आतंकियों के पास अत्याधुनिक हथियार है। जहां कल तक शिक्षा दी जाती थी वहीं आज मौत बांटी जा रही है। 
एक छात्र ने बताया कि फायरिंग की आवाजें आने के बाद टीचर्स ने उन्हें बताया कि मिलिट्री ड्रिल चल रही है। लेकिन जब धमाके होने लगे तब वे बाहर के तरफ भागे। बहुत से बच्चे एसेंबली में होने की वजह से आतंकियों के चुंगल से बच गए।  अगले पन्ने पर शिक्षकों को भी नहीं बख्शा... 
 
 

स्कूल बस ड्राइवर जमशेद खान ने बताया कि हम लोग बाहर खड़े हुए थे। अचानक फायरिंग शुरू हो गई। छात्रों और टीचर्स में चीख-पुकार मची हुई थी। हर जगह उथल-पुथल थी।
 
पाकिस्तानी पत्रकार हनीफ खालिब ने बताया कि स्कूल के बाहर बच्‍चों के माता-पिता चीख-पुकार कर रहे हैं। कुल मिलाकर घटनास्थल पर मातम और खौफ का माहौल है।  
Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?