भारी बारिश से बेहाल दिल्ली, फिर डूबा ओल्ड राजेंद्र नगर इलाका, मौसम विभाग का रेड अलर्ट, आज स्कूलों में छुट्टी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 1 अगस्त 2024 (00:54 IST)
Delhi in distress due to heavy rain : दिल्ली में बुधवार को एक घंटे में 100 मिलीमीटर से अधिक बारिश दर्ज की गई, जिसके बाद कई इलाकों में जलभराव हो गया और मौसम कार्यालय को ‘रेड अलर्ट’ जारी करना पड़ा। दिल्ली की मंत्री और आप नेता आतिशी ने ट्वीट किया, आज शाम बहुत भारी बारिश होने और कल भी भारी बारिश के पूर्वानुमान के मद्देनजर सभी स्कूल (सरकारी और निजी) कल बंद रहेंगे। सब्जी मंडी इलाके में बुधवार को भारी बारिश के चलते एक मकान गिर गया। 
 
अधिकारी ने बताया, हमें रात 8:57 बजे रॉबिन सिनेमा के निकट घंटाघर के पास सब्जी मंडी इलाके में एक मकान गिरने की सूचना मिली। पांच दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। मौसम कार्यालय ने कहा कि अचानक आई बाढ़ संबंधित राष्ट्रीय दिशा-निर्देश बुलेटिन में दिल्ली के उन क्षेत्रों की सूची भी दी गई है, जिन्हें सावधान रहने के लिए कहा गया है।
 
1 घंटे में 112.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज : भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के स्वचालित मौसम स्टेशन (एडब्ल्यूएस) नेटवर्क के अनुसार मध्य दिल्ली में प्रगति मैदान वेधशाला में एक घंटे में 112.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। आईएमडी के अनुसार कम समय में अत्यधिक मात्रा में वर्षा होने, विशेष रूप से एक घंटे में 100 मिलीमीटर वर्षा को बादल फटना माना जाता है। हालांकि मौसम अधिकारियों की ओर से स्थिति पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि उन्होंने अधिकारियों को भारी बारिश के मद्देनजर सतर्क रहने के लिए आगाह किया है। उन्होंने पोस्ट में कहा, आम लोगों को कम से कम असुविधा हो, यह सुनिश्चित करने के अलावा उन्हें कोचिंग सेंटरों समेत जलभराव की आशंका वाले स्थानों पर समस्याओं का विशेष रूप से समाधान करने की सलाह दी गई है।
 
आईएमडी ने कहा कि अगले दो घंटे के दौरान दिल्ली में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने का अनुमान है। इसके अलावा, इस अवधि के दौरान 50 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवाएं चलने का भी अनुमान है। आईएमडी ने लोगों से घरों में रहने, खिड़कियों व दरवाजों को बंद रखने और अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है।
 
रेड अलर्ट जारी : विभाग ने 'रेड' अलर्ट भी जारी किया है, जिसमें कार्रवाई करने और सतर्कता बरतने की बात कही गई है। भारी बारिश के कारण लुटियन दिल्ली, कश्मीरी गेट और राजेंद्र नगर समेत कई इलाके जलमग्न हो गए। दक्षिणी दिल्ली के कुतुब मीनार क्षेत्र से प्राप्त दृश्यों में वाहन जलभराव वाली सड़कों से गुजरते नजर आए, जबकि यातायात पुलिसकर्मी वाहनों की आवाजाही को नियंत्रित करने का प्रयास कर रहे थे।
सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर पुलिस ने कहा कि भारी जलभराव के कारण मूलचंद से चिराग दिल्ली की ओर जाने वाले मार्ग पर यातायात प्रभावित हुआ है। एक परामर्श के अनुसार, जलभराव के कारण श्यामा प्रसाद मुखर्जी मार्ग पर यातायात की आवाजाही प्रभावित हुई है। लोथियन रोड से वाहनों को दूसरे रास्तों की ओर भेजा जा रहा है। यातायात पुलिस ने बताया कि एनएस मार्ग से आईएसबीटी कश्मीरी गेट की ओर आने वाले यात्री कोडिया पुल, मोरी गेट बुलेवार्ड रोड से सफर कर सकते हैं।
 
राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को अधिकतम तापमान 37.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इस बीच, बुधवार शाम को दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरने वाले कम से कम 10 विमानों को दूसरे स्थानों पर भेज दिया गया है। एक अधिकारी ने कहा कि खराब मौसम के कारण शाम 7:30 बजे के बाद कम से कम 10 उड़ानों को दूसरे स्थानों पर भेज दिया गया।
ALSO READ: weather update : बेसमेट में भरे पानी ने ली 3 छात्रों की जान, 17 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट
एक विमानन कंपनी ने ‘एक्स’ पर कहा कि खराब मौसम के कारण उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं। विस्तारा कंपनी ने कहा कि दिल्ली में खराब मौसम के कारण पुणे-दिल्ली उड़ान संख्या यूके998 को लखनऊ की ओर भेजा गया है।
 
राजेंद्र नगर इलाके में फिर भरा पानी : दिल्ली का ओल्ड राजेंद्र नगर बुधवार को भारी बारिश के बाद फिर से जलमग्न हो गया जहां पिछले हफ्ते एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भर जाने से तीन विद्यार्थियों की मौत हो गई थी। कई वीडियो सामने आए हैं जिनमें इस इलाके में बाढ़ जैसी स्थिति दिखती है। इस इलाके में कई कोचिंग सेंटर हैं।
ALSO READ: Weather Updates: दिल्ली में भारी बारिश की संभावना, केरल में ऑरेंज अलर्ट, जानें अन्य राज्यों का मौसम
क्षेत्र के एक निवासी ने कहा, हम लोग रात का खाना खाने के लिए घर से निकले थे और अचानक बारिश शुरू हो गई तथा कुछ ही मिनट में पूरे इलाके में पानी भर गया। उन्होंने कहा, सिविल सेवा की तैयारी कर रहे तीन विद्यार्थियों की मौत के पांच दिन बाद भी प्रशासन और एमसीडी विरोध को दबाने के लिए पूरी ताकत लगा रहे हैं, लेकिन नालियों की सफाई के लिए कुछ नहीं किया है
 
राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू : इस घटना के लिए दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) की कड़ी आलोचना की गई, जिसके बाद भाजपा और ‘आप’ के बीच राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया। राजेंद्र नगर से आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक दुर्गेश पाठक इलाके में पहुंचे। पार्टी द्वारा ‘एक्स’ पर शेयर किए गए एक वीडियो में उन्हें कुछ छात्रों के साथ घुटनों तक पानी में चलते हुए देखा जा सकता है।
 
AAP सरकार अलर्ट मोड पर : वीडियो में छात्रों को जलभराव वाले रास्ते से वाहनों को निकालने में पुलिस की मदद करते देखा जा सकता है। ‘आप’ ने ‘एक्स’ पर किए पोस्ट में कहा, दिल्ली में भारी बारिश हो रही है। ‘आप’ विधायक दुर्गेश पाठक राजेंद्र नगर में जमीन पर मौजूद हैं। वो अपने सामने पानी निकासी की व्यवस्था करवा रहे हैं। ‘आप’ सरकार अलर्ट मोड पर है। (भाषा) फोटो सौजन्‍य : सोशल मीडिया
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

West Bengal : ममता बनर्जी को राज्यपाल का आदेश, RG Kar मामले पर बुलाएं इमरजेंसी कैबिनेट बैठक

भजन गायक कन्हैया मित्तल भी भाजपा से नाराज, कांग्रेस में हो सकते हैं शामिल

CM हिमंता बिसवा सरमा का बड़ा ऐलान, असम में आधार के लिए NRC अनिवार्य

Chirag Paswan को पशुपति पारस के जरिए कंट्रोल करेगी BJP, बनाया यह प्लान

नरसंहार मामले को लेकर कश्मीरी पंडित संगठनों ने लिया यह बड़ा फैसला

सभी देखें

नवीनतम

कांग्रेस ने हरियाणा चुनाव के लिए जारी की 9 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट, जानिए AAP के साथ गठबंधन की कहां तक पहुंची बात

Pakistan : इमरान खान की रिहाई की मांग को लेकर बवाल, PTI कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले

West Bengal : ममता बनर्जी को राज्यपाल का आदेश, RG Kar मामले पर बुलाएं इमरजेंसी कैबिनेट बैठक

चंद्रमा पर हुआ था ज्वालामुखी विस्फोट, चीनी अंतरिक्ष मिशन से हुई पुष्टि

संदिग्ध मंकीपॉक्स मामले की हो रही जांच, सरकार ने कहा- चिंता की कोई बात नहीं

अगला लेख