60 लाख का हीरा चुराकर निगल लिया, मुंबई हवाई अड्‍डे पर पकड़ी गई...

Webdunia
सोमवार, 5 नवंबर 2018 (20:26 IST)
दुबई। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में दुबई की एक दुकान से 3 लाख दिरहम यानी करीब 81 हजार अमेरिकी डॉलर मूल्य के हीरे की चोरी करने वाले एक दंपति को नाटकीय घटनाक्रम के बीच भारत के मुंबई हवाई अड्डे से गिरफ्तार कर लिया गया। उन्हें वापस यूएई लाया गया है। महिला ने 3.27 कैरेट का हीरा निगल लिया था। भारतीय रुपयों में हीरे की कीमत लगभग 60 लाख रुपए है।
 
 
'खलीज टाइम्स' की खबर के मुताबिक इन दोनों संदिग्ध लोगों को मुंबई से हांगकांग के लिए रवाना होते समय गिरफ्तार कर लिया गया। दंपति को इंटरपोल और भारत की पुलिस के सहयोग से वापस संयुक्त अरब अमीरात लाया गया। 
 
पुलिस ने निगरानी कैमरों का फुटेज जारी किया था जिसमें दंपति डेरा स्थित आभूषणों की एक दुकान में प्रवेश करते दिखाई दे रहे हैं। पुलिस के मुताबिक पुरुष ने दुकान के कर्मचारियों से कुछ खास तरह के रत्न के बारे में पूछकर उनको बातों में उलझा दिया था।
वीडियो में दिखाया गया है कि उस महिला ने दुकान में हीरे-जवाहरात को प्रदर्शित करने के लिए रखी कांच की आलमारी का कपाट खोलकर हीरा चुरा लिया। वीडियो फुटेज में उसे जैकेट में हीरा छुपाते हुए उस व्यक्ति के साथ दुकान से निकलते हुए देखा जा सकता है। पुलिस के मुताबिक दुकान के मालिक को 3 घंटे बाद चोरी का पता चला था। 
 
आपराधिक जांच विभाग के निदेशक कर्नल एडेल अल जोकर ने कहा कि चोरी की 3 घंटे की देरी से संदिग्धों को बचने में मदद मिली। जोकर ने कहा कि संदिग्धों ने हीरा चोरी करने का अपराध कबूल कर लिया है।

एक्स-रे स्कैन मशीन में महिला की आंत में हीरा दिखाई दे रहा है। हीरे को पुन: प्राप्त करने के लिए एक विशेषज्ञ डॉक्टर को भी बुलाया गया।
 
दुबई पुलिस के कमांडर-इन-चीफ मेजर जनरल अब्दुल्ला खलीफा अल मैरी ने अपने अंतरराष्ट्रीय समकक्षों के समन्वय की सराहना की जिससे संयुक्त अरब अमीरात से भागने के बावजूद संदिग्धों पर मुकदमा चलाने में मदद मिलेगी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

UP : आगरा में जूता कारोबारियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी, 30 करोड़ बरामद

Swati Maliwal Case : स्वाति मालीवाल बोली- एक गुंडे के दबाव में झुकी AAP, अब मेरे चरित्र पर सवाल उठा रही है

छत्तीसगढ़ में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्‍या, फांसी पर लटका मिला एक अन्‍य शव

कोर्ट ने क्यों खारिज की विभव कुमार की जमानत याचिका, बताया कारण

अमेठी में इस बार आसान नहीं है केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की राह

PM मोदी बोले- सामाजिक और धार्मिक संगठनों को धमका रहीं ममता बनर्जी, TMC लांघ रही शालीनता की हदें

प्रधानमंत्री मोदी बोले- माओवादियों की भाषा बोल रहे हैं राहुल गांधी

टूरिस्टों पर हमले से चिंता में कश्मीरी, पाकिस्तान को रास नहीं आ रही पर्यटकों की बाढ़

प्रयागराज में राहुल और अखिलेश की जनसभा में बेकाबू हुई भीड़, बैरिकेडिंग तोड़ मंच पर चढ़ने लगे लोग

फूलपुर में भाषण नहीं दे सके राहुल और अखिलेश, जानिए क्या है वजह

अगला लेख