Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

क्‍या राष्‍ट्रपति ट्रंप को समय से पहले हटाया जा सकता है?

हमें फॉलो करें क्‍या राष्‍ट्रपति ट्रंप को समय से पहले हटाया जा सकता है?
, गुरुवार, 7 जनवरी 2021 (16:28 IST)
राष्ट्रपति ट्रंप के समर्थकों ने राजधानी वॉशिंगटन डीसी में स्थित कैपिटल बिल्डिंग में घुसकर काफ़ी हंगामा किया और इसमें हिंसा भी हुई है। इसके बाद सोशल मीडि‍या से लेकर पूरी दुनिया में ट्रंप की आलोचना हो रही है। इसके साथ ही अब राजनीतिक‍ गलियारों में यह अटकलें लगाई जा रही हैं कि अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप को समय से पहले ही हटाया जा सकता है।

जो बि‍डेन ने अमरिकी संसद में हुई इस घटना की निंदा की है। दरअसल, अमेरिका को दुनिया का सबसे पुराने और सबसे ताक़तवर लोकतंत्र में शुमार किया जाता है। ऐसे में इस घटना को लोकतंत्र पर खतरा बताया जा रहा है। अमेरिकी नागरिक मान रहे हैं कि इसे लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर ख़तरे के तौर पर देखा जाना चाहिए।

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव से पहले से लेकर चुनाव के नतीजे आने के बाद तक राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार अपनी जीत के दावे करते रहे हैं। चुनाव से पहले उन्होंने कहा था कि अगर वो हार गए, तो आसानी से अपनी हार स्वीकार नहीं करेंगे।

अब चुनाव के नतीजे आने के बाद और जो बि‍डेन की जीत की आधिकारिक घोषणा का वक़्त नज़दीक आने पर भी ट्रंप अपनी ज़िद पर अड़े हुए हैं। ऐसे में यह बहुत हद तक मुमकिन है कि उन्‍हें समय से पहले ही राष्‍ट्रपति पद से हटाया जा सकता है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Ground Report : जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी, पांचवें दिन उड़े विमान, हाईवे अभी भी जाम