डोनाल्ड ट्रंप ने नेपाल को 'निप्पल' और भूटान को 'बटन' कहकर बताया भारत का हिस्सा

Webdunia
बुधवार, 6 फ़रवरी 2019 (18:32 IST)
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप विवादास्पद बयानों की वजह से हंसी का पात्र बन जाते हैं और मजेदार बात तो यह है कि वे अपने गलत बयानों को सुधारते भी नहीं हैं। दुनिया की विख्यात टाइम मैगजीन के अनुसार ट्रंप ने नेपाल को 'निप्पल' और भूटान को 'बटन' कहकर यह बताया कि ये दोनों भारत का हिस्सा हैं।
 
अमेरिकी राष्ट्रपति की यह गलती उस वक्त सामने आई, जब वह दक्षिण एशिया पर ब्रीफिंग कर रहे थे। अमेरिकी इंटेलिजेंस अधिकारियों ने मैगजीन को बताया कि ट्रंप दक्षिण एशिया के नक्शे की ओर इशारा करते हुए कह रहे थे कि 'नेपाल' भारत का हिस्सा है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पिछले अगस्त में ट्रंप ने नेपाल को 'निप्पल' कहा जबकि 'भूटान' को बटन बता डाला। 
 
इसके बाद अधिकारियों ने ट्रंप को बताया कि नेपाल एक स्वतंत्र देश है तो ट्रंप कहने लगे कि भूटान तो भारत का हिस्सा था। इंटेलिजेंस के दो अधिकारियों ने बताया कि ट्रंप की बात पर असहमति जताने के कारण वो अपने सलाहकार पर गुस्सा भी हो गए। इसके बाद अधिकारियों से कहा गया कि ट्रंप को असहमत जवाब देने से बचें।
 
आए दिन ट्रंप की सामान्य ज्ञान को लेकर आलोचना होती रहती है। कुछ समय पहले उन्होंने जलवायु और मौसम के लेकर गलत टिप्पणी की थी। जिसके बाद लोगों ने उन्हें दोनों के बीच अंतर उन्हें समझाया। इसके अलावा हाल ही में अमेरिका की ठंड को लेकर ट्रंप ने कहा था कि अब ग्लोबल वार्मिंग कहां है? इस पर भी उनकी काफी आलोचना हुई थी। 
 
ट्रंप ने बीते हफ्ते सोशल मीडिया पर एक ट्वीट के जरिए खुफिया एजेंसियों के प्रति नाराजगी जाहिर की थी। उन्होंने खुफिया अधिकारियों को नासमझ कहा और दोबारा स्कूल जाने की सलाह तक दे डाली थी।

दरअसल खुफिया विभाग की रिपोर्ट में कहा गया है कि ईरान बम बनाने जैसा कोई कदम नहीं उठा रहा है। ईरान 2015 के समझौते की दिशा में कदम बढ़ाता दिख रहा है। वहीं ट्रंप का कहना है कि ईरान अभी भी खतरा बना हुआ है और उस पर कड़े नियंत्रण की जरूरत है। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कैलाश मानसरोवर यात्रा फिर होगी शुरू, चीन के साथ विमान सेवा पर भी बनी सहमति

Gold Rate : सोना क्‍या और बढ़ेगा, कहां तक जाएगा, अभी खरीदना कितना सही, जानिए सवालों के जवाब

Indian Economy : भारतीय अर्थव्यवस्था 3 साल में जर्मनी और जापान को छोड़ देगी पीछे, नीति आयोग के सीईओ ने जताया अनुमान

Gold : तमिलनाडु के 21 मंदिरों ने क्यों पिघला दिया 1,000 किलो सोना

SC की इस टिप्‍पणी पर भड़के उपराष्‍ट्रपति धनखड़, बोले- अदालतें आदेश नहीं दे सकतीं, यह लोकतंत्र के खिलाफ

सभी देखें

नवीनतम

मैं रंग हूं आपके हर किए धरे पर उग आऊंगा, ललित कला संस्थान के पूर्व छात्रों ने मलबे को बना डाला अपना कैनवास

अखिलेश यादव जैन समाज पर हो रहे हमलों से चिंतित, कहा भाजपाई किसी के सगे नहीं

60 की उम्र में भाजपा नेता दिलीप घोष रचाएंगे शादी, सुबह की सैर पर हुई थी रिंकु से पहली मुलाकात

बाबा बौखनाग के नाम पर क्यों रखा जाएगा सिल्क्यारा सुरंग का नाम?

ब्यूटी क्वीन मेघना आलम के मोहपाश में फंसा सऊदी अरब का राजनयिक, फिर क्या हुआ

अगला लेख