Donald Trump का दौरे से पहले भारत को झटका, मोदी मुझे पसंद लेकिन ट्रेड डील नहीं

Webdunia
बुधवार, 19 फ़रवरी 2020 (12:07 IST)
वॉशिंगटन। भारत के 2 दिवसीय दौरे पर आने से चंद दिनों पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे भारत के साथ एक बहुत बड़ी ट्रेड डील करना चाहते हैं, लेकिन उन्हें नहीं मालूम कि यह अमेरिकी चुनाव से पहले हो पाएगा या नहीं?
ALSO READ: 24 फरवरी को साबरमती आश्रम जाएंगे डोनाल्ड ट्रंप, मिलेगा यह खास तोहफा
ट्रंप 24 फरवरी को 2 दिवसीय भारत दौरे पर जा रहे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि इस दौरान अमेरिका और भारत के बीच बड़े द्विपक्षीय समझौते हो सकते हैं। साथ ही ट्रंप की भारत यात्रा के दौरान अमेरिका के साथ ट्रेड डील पर आशंका के बादल मंडराने लगा है।
 
ट्रंप ने कैलिफोर्निया रवाना होने से पूर्व यहां बातचीत में भारत के साथ ट्रेड डील को लेकर आशंका जाहिर की है। उन्होंने कहा कि वे भारत के साथ एक बहुत बड़ी ट्रेड डील करना चाहते हैं, लेकिन उन्हें नहीं मालूम कि यह अमेरिकी चुनाव से पहले हो पाएगी या फिर नहीं?
 
भारत और अमेरिकी के व्यापारिक रिश्ते पर ट्रंप ने कहा कि भारत ने हमारे साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया है। लेकिन उन्होंने मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि उन्हें भारत दौरे से काफी उम्मीदें हैं। ट्रंप ने भारत के साथ ट्रेड संबंधों से असंतोष जाहिर करते हुए कहा कि भारत ने हमारे साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया है।
 
ट्रंप ने कहा कि मैं पीएम मोदी को बहुत पसंद करता हूं। उन्होंने मुझे बताया कि एयरपोर्ट और कार्यक्रम स्थल के बीच 70 लाख लोग होंगे। मुझे पता है कि स्टेडियम सेमी अंडर कंस्ट्रक्शन है, लेकिन यह दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम होगा इसलिए यह बहुत दिलचस्प होगा। मुझे आशा है आप इसे पसंद करेंगे।
 
गौरतलब है कि ट्रंप 24 फरवरी को भारत के 2 दिवसीय दौरे पर जा रहे हैं। माना जा रहा है कि अमेरिका और भारत के बीच इस दौरान बड़े द्विपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर हो सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक अमेरिका के व्यापार प्रतिनिधि रॉबर्ट लाइटहाइजर ट्रंप के साथ भारतीय दौरे पर नहीं जा रहे हैं। अधिकारियों ने इसे अभी पूरी तरह खारिज भी नहीं किया है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

आतंकियों से खतरा, वैष्णो देवी में नवरात्रों पर सुरक्षा प्रबंध चाक चौबंद का दावा

मोहम्मद यूनुस ने तोड़ा शेख हसीना का सपना

रोज 5 घंटे मोबाइल पर बिता रहे भारतीय, मोबाइल का मायाजाल जकड़ रहा जिंदगी

पुलिस कांस्टेबल का अश्लील वीडियो वायरल, महिला के साथ कार में मना रहा था रंगरैलियां

वित्त वर्ष में शेयर मार्केट ने दिया 5 फीसदी रिटर्न, मार्च में कैसी रही बाजार की चाल?

सभी देखें

नवीनतम

म्यांमार की मदद के लिए भारत ने चलाया 'ऑपरेशन ब्रह्मा', जानिए क्या-क्या भेजा

LIVE: कुणाल कामरा की मुश्किलें बढ़ीं, 3 थानों में दर्ज हुए मामले

मुंबई पुलिस के DCP सुधाकर पठारे की तेलंगाना में सड़क हादसे में मौत

म्यांमार में भूंकप से 1644 की मौत, चारों ओर तबाही का मंजर

म्यांमार में मुश्किलें कम नहीं, भूकंप की त्रासदी से उबरने का संघर्ष, विद्रोहियों से भी जंग

अगला लेख