ट्रंप के साथ पुतिन की अगले महीने यूरोप में हो सकती है शिखर वार्ता

Webdunia
गुरुवार, 28 जून 2018 (10:35 IST)
वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को कहा कि रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमिर पुतिन के साथ उनकी शिखर वार्ता अगले महीने यूरोप में हो सकती है। ट्रंप 11-12 जुलाई को नाटो सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए ब्रसेल्स जाने वाले हैं।


इस दौरान संभवत: वे ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरीजा मे से बातचीत करने के लिए इंग्लैंड भी जाएं। पुर्तगाल के मार्सेलो रेबेलो डि सूजा के साथ संयुक्त रूप से संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा, मैंने पहले ही दिन कहा था, रूस और चीन और अन्य सभी के साथ मधुर संबंध बनाना अच्छी बात है। इसलिए यह दुनिया के लिए अच्छा है, यह हमारे लिए अच्छा है और यह सभी के लिए अच्छा है। इसलिए हम मेरी यूरोप यात्रा के दौरान संभवत: मिलेंगे।

अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन की मॉस्को यात्रा के बाद ट्रंप और पुतिन के बीच शिखर वार्ता की संभावना बन रही है। ट्रंप ने कहा कि आज पुतिन के साथ शिखर वार्ता की जगह और तारीख स्पष्ट हो जाएगी। दोनों नेताओं के बीच इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों से इतर दो मुलाकातें हुई हैं।

एक सवाल के जवाब में ट्रंप ने कहा, मुझे लगता है कि हम सीरिया, यूक्रेन और अन्य कई विषयों पर बातचीत करेंगे। हम देखेंगे कि क्या होता है। आप कह नहीं सकते हैं कि क्या होगा। उन्होंने कहा, आप बैठकों के बारे में कभी पक्का नहीं हो सकते हैं कि क्या होगा। लेकिन मुझे लगता है कि लोगों के साथ मुलाकातों से काफी कुछ अच्छा हो सकता है।
ट्रंप ने कहा, चीन के राष्ट्रपति शी (जिनपिंग) के साथ हमारी बैठक बहुत अच्छी रही थी। मैं जहां भी गया, मेरी बैठकें अच्छी रहीं। इसलिए शायद इससे भी कुछ सकारात्मक निकल आए। फिलहाल इक्वाडोर की यात्रा पर गए अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने इस बैठक का स्वागत किया। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

संभल में कैसे भड़की हिंसा, DM राजेंद्र पेंसिया ने बताई पूरी सचाई

LIVE: बांग्लादेश में इस्कॉन से जुड़े धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास प्रभु गिरफ्तार

दुष्कर्म और कई राज्‍यों में की हत्‍या, 1 दर्जन से ज्‍यादा केस दर्ज, आरोपी गुजरात से गिरफ्तार

Pakistan : इमरान के समर्थकों ने इस्लामाबाद की ओर निकाला मार्च, पीटीआई के शीर्ष नेताओं ने जेल में की मुलाकात

Maharashtra का मुख्यमंत्री चुनने में महायुति को आखिर क्यों हो रही है इतनी देरी

अगला लेख