ट्रंप के साथ पुतिन की अगले महीने यूरोप में हो सकती है शिखर वार्ता

Webdunia
गुरुवार, 28 जून 2018 (10:35 IST)
वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को कहा कि रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमिर पुतिन के साथ उनकी शिखर वार्ता अगले महीने यूरोप में हो सकती है। ट्रंप 11-12 जुलाई को नाटो सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए ब्रसेल्स जाने वाले हैं।


इस दौरान संभवत: वे ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरीजा मे से बातचीत करने के लिए इंग्लैंड भी जाएं। पुर्तगाल के मार्सेलो रेबेलो डि सूजा के साथ संयुक्त रूप से संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा, मैंने पहले ही दिन कहा था, रूस और चीन और अन्य सभी के साथ मधुर संबंध बनाना अच्छी बात है। इसलिए यह दुनिया के लिए अच्छा है, यह हमारे लिए अच्छा है और यह सभी के लिए अच्छा है। इसलिए हम मेरी यूरोप यात्रा के दौरान संभवत: मिलेंगे।

अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन की मॉस्को यात्रा के बाद ट्रंप और पुतिन के बीच शिखर वार्ता की संभावना बन रही है। ट्रंप ने कहा कि आज पुतिन के साथ शिखर वार्ता की जगह और तारीख स्पष्ट हो जाएगी। दोनों नेताओं के बीच इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों से इतर दो मुलाकातें हुई हैं।

एक सवाल के जवाब में ट्रंप ने कहा, मुझे लगता है कि हम सीरिया, यूक्रेन और अन्य कई विषयों पर बातचीत करेंगे। हम देखेंगे कि क्या होता है। आप कह नहीं सकते हैं कि क्या होगा। उन्होंने कहा, आप बैठकों के बारे में कभी पक्का नहीं हो सकते हैं कि क्या होगा। लेकिन मुझे लगता है कि लोगों के साथ मुलाकातों से काफी कुछ अच्छा हो सकता है।
ट्रंप ने कहा, चीन के राष्ट्रपति शी (जिनपिंग) के साथ हमारी बैठक बहुत अच्छी रही थी। मैं जहां भी गया, मेरी बैठकें अच्छी रहीं। इसलिए शायद इससे भी कुछ सकारात्मक निकल आए। फिलहाल इक्वाडोर की यात्रा पर गए अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने इस बैठक का स्वागत किया। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भारत कोई धर्मशाला नहीं, लोकसभा में बोले अमित शाह, इमिग्रेशन बिल 2025 पास

रोहिंग्या हो या बांग्लादेशी घुसपैठिए, सब पर लगेगी लगाम, लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने बताया प्लान

Ranya Rao को तीसरी बार झटका, जमानत याचिका नामंजूर, जानिए Gold smuggling case में अब तक क्या-क्या हुआ

Hurun Global rich List : 284 अरबपतियों के पास भारत की GDP का एक तिहाई हिस्सा, मुकेश अंबानी एशिया में सबसे अमीर

क्‍या है सत्‍ता जिहाद जिसे लेकर उद्धव ठाकरे ने साधा पीएम मोदी पर निशाना?

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: म्यांमार से थाईलैंड तक भूकंप से तबाही, क्या बोले पीएम मोदी?

जयशंकर बोले, कट्टर सोच वाले पड़ोसी देश की मानसिकता नहीं बदल सकते

केदारनाथ धाम में मोबाइल और कैमरे पर रोक, मंदिर समिति ने बनाए सख्‍त नियम

7.7 तीव्रता के भूकंप से थाईलैंड में तबाही, बैंकॉक में इमारतें ढहीं

AIIMAS में मरीजों की भारी भीड़, लोकसभा में क्या बोले स्वास्थ्य मंत्री नड्डा?

अगला लेख