Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

चीन में 2 नाव डूबने से 17 की मौत

Advertiesment
हमें फॉलो करें चीन में 2 नाव डूबने से 17 की मौत
बीजिंग , रविवार, 22 अप्रैल 2018 (11:06 IST)
बीजिंग। चीन के बीजिंग में नदी में ड्रैगन नौका दौड़ करने वाली 2 नाव के पलटने से कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई। चीनी आधिकारिक शिन्हुआ समाचार एजेंसी ने रविवार को यह जानकारी दी।
 
 
चीन के सरकारी टेलीविजन में दिखाया गया कि शनिवार को गुइलिन शहर में नौका दौड़ कर रही चालकों से भरी नौका दौड़ का अभ्यास के दौरान पलट गई। कुछ देर बाद चालकों से भरी एक अन्य नाव भी पलट गई।
 
शिन्हुआ समाचार एजेंसी ने बताया कि नाव में 57 लोग पानी में डूबे जिनमें से से 40 लोगों को बचावकर्मियों के दस्ते ने बचा लिया। बचाव दल में 200 बचावकर्मी शामिल थे। बचाव अभियान देर रात तक चलता रहा।
 
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह दुर्घटना उस स्थान पर हुई, जहां नदी की 2 धाराओं के मिलने से प्रवाह तेज हो गया था। डूबने वाले अधिकतर लोगों ने जीवनरक्षक जैकेट नहीं पहना हुआ था। समाचार एजेंसी ने बताया कि दुर्घटना के सिलसिले में 2 लोगों को हिरासत में लिया गया है।
 
ड्रैगन नाव दौड़ एशिया के विभिन्न हिस्सों में लोकप्रिय है और चीन में 18 जून को पारंपरिक ड्रैगन नाव महोत्सव की छुट्टी होती है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

तेल पाइपलाइन में भयावह आग, और महंगा होगा तेल...