Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

इंडोनेशिया में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल पर 5.8 रही तीव्रता, लोगों को तटों को खाली करने की दी गई चेतावनी

हमें फॉलो करें इंडोनेशिया में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल पर 5.8 रही तीव्रता, लोगों को तटों को खाली करने की दी गई चेतावनी
, बुधवार, 16 जून 2021 (17:08 IST)
जकार्ता। पूर्वी इंडोनेशिया में बुधवार को समुद्र में 5.8 तीव्रता का भूकंप आया, जिससे कुछ दीवारों में दरारें पड़ गई और मालुकु प्रांत में समुद्री तट के सामने रहने वाले निवासियों को ऊंचे इलाकों में जाने के लिए कहा गया है।

इंडोनेशिया की मौसम विज्ञान, जलवायु विज्ञान और भू-भौतिकी एजेंसी ने कहा कि बड़ी सुनामी का कोई खतरा नहीं है, हालांकि पानी में भूस्खलन के कारण समुद्र में जल स्तर करीब 0.5 मीटर तक बढ़ गया है। 
 
मालुकु आपदा प्रबंधन एजेंसी के प्रमुख हेनरी फार फार ने कहा कि तेहोरु उपजिले में तट पर रहने वाले गांववासी भूकंप के कारण घबरा गए और उन्हें ऊंचे स्थान पर जाने के लिए कहा गया है। उन्होंने बताया कि कुछ इमारतों की दीवारों और फर्श में दरारें आ गई।
 
अमेरिकी भू-गर्भीय सर्वेक्षण ने बताया कि भूकंप का केंद्र मालुकु प्रांत में सीरम द्वीप पर अमाहाई शहर से 70 किलोमीटर दूर समुद्र में करीब 10 किलोमीटर की गहराई में था।  इंडोनेशिया में आए दिन भूकंप, ज्वालामुखी विस्फोट और सुनामी आती रहती हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मुंबई की आवासीय सोसायटी में टीकाकरण शिविर में धोखाधड़ी का संदेह, पुलिस ने शुरू की जांच