भूकंप से थर्राया पाकिस्तान, 11 की मौत, 100 से ज्यादा घायल

Webdunia
बुधवार, 22 मार्च 2023 (07:49 IST)
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के कुछ हिस्सों में मंगलवार रात भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। स्वात घाटी के खैबर पखतुनवा इलाके में भूकंप से 11 लोगों की मौत हो गई और 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए।
 
क्यों आता है भूकंप?
लाहौर, इस्लामाबाद, पेशावर, झेलम, रावलपिंडी, शेखूपुरा, स्वात, नौशेरा, मुल्तान, स्वात, शांगला सहित विभिन्न स्थानों पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। गुजरांवाला, सियालकोट, कोट मोमिन, मढ़ रांझा, चकवाल, कोहाट और गिलगित-बल्तिस्तान इलाकों में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए।

मीडिया खबरों के अनुसार, प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने आपदा प्रबंधन अधिकारियों को किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा है। संघीय स्वास्थ्य मंत्री अब्दुल कादिर पटेल के निर्देश पर संघीय राजधानी के अस्पतालों में ‘आपात स्थिति’ घोषित की गई है।

ALSO READ: Earthquake : दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में भूकंप के तेज झटके, देर तक हिलती रही धरती
 
भूकंप के झटके भारत, अफगानिस्तान, किर्गिस्तान, उज्बेकिस्तान चीन समेत कई देशों में भी महसूस किए गए। दिल्ली-NCR, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर और पंजाब में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।

दुनिया के 10 बड़े भूकंप
  • 6 फरवरी 2023 तुर्किए एवं सीरिया में आए 7.8 तीव्रता के भूकंप में 50 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी। 
  • पृथ्वी पर अब तक का सबसे शक्तिशाली भूकंप 22 मई 1960 को चिली में आया था। इस भूकंप की तीव्रता 9.5 मापी गई थी। इससे 10 मिनट तक जमीन हिलती रही। इस भूकंप में करीब 6000 लोगों की मौत हुई थी।
  • 16 दिसंबर 1920 को चीन के हाईयुआन में 7.8 तीव्रता का विनाशकारी भूकंप आया था। इसमें 2,00,000 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी।
  • 1 सितंबर 1923 को जापान के कांतो में 7.9 तीव्रता का भूकंप आया था। इस भूकंप से भयानक तबाही हुई एवं 1,42,000 से  ज्यादा लोगों की मौत हुई।
  • 28 मार्च 1964 को अलास्का में आए 9.2 तीव्रता के भूकंप को अब तक का दूसरा सबसे बड़ा भूकंप माना जाता है। इस भूकंप से  250 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी।
  • 27 जुलाई 1976 को चीन के तांगशान में शक्तिशाली भूकंप आया था, 7.5 की तीव्रता वाले इस भूकंप में 2,40,000 से ज्यादा  लोगों की मौत हुई थी।
  • 17 अगस्त 1999 को तुर्की (अब ‍तुर्किए) में 7.5 तीव्रता का भूकंप आया था। इसमें 17,000 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी।
  • 26 दिसंबर 2004 को इंडोनेशिया के सुमात्रा में 9.1 की तीव्रता से आया था। इसमें 2,27,000 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी।  थाईलैंड, भारत, श्रीलंका समेत करीब 14 देशों पर इस भूकंप और सुनामी का असर पड़ा था।
  • 12 जनवरी 2010 को हैती में शक्तिशाली भूकंप आया। 7.0 तीव्रता वाले इस भूकंप में करीब 3,16,000 लोगों की मौत हुई थी।  
  • 25 अप्रैल 2015 को नेपाल में 7.8 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया था। इसमें करीब 9000 लोगों की मौत हुई थी। 
Edited by : Nrapendra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

India Pakistan Attack News : भारत के हमलों से डरकर बंकर में छिपे पाकिस्तान के PM शहबाज शरीफ

क्या है भारत का S-400 डिफेंस सिस्टम, जिसने पाकिस्तान के मिसाइल हमलों को किया नाकाम

या खुदा आज बचा लो, फूट-फूटकर रोने लगा सांसद, Pakistan में Operation Sindoor का खौफ

India Attacks On Pakistan : राजस्थान में जिंदा पकड़ा गया पाकिस्तानी JF-17 का पायलट

पाकिस्तान ने जम्मू को बनाया निशाना, मिसाइलों और ड्रोनों से किया हमला, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब

सभी देखें

नवीनतम

चीन ने भी किया सीजफायर का समर्थन, पाकिस्तान को लेकर NSA अजीत डोभाल से क्या कहा?

Ceasefire Violation : 4 राज्यों में कई स्थानों पर रातभर रहा ब्लैकआउट, कहां कहां बंद रही लाइटें?

सीजफायर के बाद कच्छ में दिखे ड्रोन, फिर ब्लैक आउट

LIVE: पाकिस्तान ने तोड़ा सीजफायर, दिल्ली में जारी हुई ट्रैवल एडवाइजरी

सीजफायर पर पाकिस्तान के PM शरीफ ने जताई राहत, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को कहा शुक्रिया

अगला लेख