मनीला। दक्षिणी फिलीपीन्स के तटीय इलाके में शुक्रवार को 5.9 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया, हालांकि इसमें किसी नुकसान की खबर नहीं है।
अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वेक्षण एवं फिलीपीन्स भूकंपीय एवं ज्वालामुखीय संस्थान ने कहा है कि भूकंप शाम 7 बजकर 55 मिनट पर महसूस किया गया। इसका केंद्र मिंडनाओ द्वीप पर था।
अमेरिकी भूकंप एजेंसी ने इसका केंद्र जमीन से 24 किलोमीटर गहराई में जबकि स्थानीय भूकंप निगरानी केंद्र ने कहा है कि इसके केंद्र की गहराई 19 किलोमीटर है।