तुर्की और सीरिया में भूकंप से तबाही, 7.7 की तीव्रता, जमींदोज हुई इमारतें, हजारों की मौत

Webdunia
सोमवार, 6 फ़रवरी 2023 (17:07 IST)
इस्तांबुल/दमिश्क। Turkey and Syria Earthquake : तुर्की और सीरिया सीमा के पास आए शक्तिशाली भूकंप ने भारी तबाही मचाई है। खबरों के मुताबिक तुर्की में भूकंप से करीब 912 लोगों की मौत हुई है, वहीं सीरिया में मरने वालों का आंकड़ा 1300 से ज्यादा है। खबरों के मुताबिक भूकंप में 5000 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। तुर्की में भूंकप के करीब 40 झटके महसूस किए गए हैं। तुर्की में 7.7 तीव्रता का भूकंप मापा गया है। खबरों के मुताबिक चार देशों में भूकंप ने भारी तबाही मचाई है। 
 
तुर्की के दक्षिण में सीरियाई सीमा के पास स्थानीय समय के मुताबिक तड़के 4.17 बजे भूकंप का एक शक्तिशाली झटका महसूस किया गया है। पहले झटके के कुछ मिनट बाद एक और शक्तिशाली झटका महसूस किया गया। इसमें तुर्की और सीरिया में भारी तबाही मचाई है। 
 
यहां महसूस किए गए झटके : बीबीसी ने तुर्की आपदा प्रबंधन एजेंसी के हवाले से कहा है कि पूरे इलाक़े में एक के बाद एक 40 से अधिक झटके महसूस किए गए हैं। तुर्की समेत लेबनान, सीरिया, साइप्रस, इसराइल और फ़लस्तीन में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं जिसमें बड़े पैमान पर जान-माल का नुकसान हुआ है। तुर्की में तेज़ी से बचाव कार्य किया जा रहा है, लेकिन अधिकारी आशंका जता रहे हैं कि अभी भी कई लोग मलबे में दबे हो सकते हैं।
तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप अर्दोगन ने कहा कि भूकंप से अकेले तुर्की में 912 लोगों की मौत हो गई है और 5,383 लोग घायल हो गए हैं। देश में आपातकाल लागू कर दिया है। वहां तेजी से राहत और बचाव कार्य किया जा रहा है।
 
सबसे संवेदनशील इलाकों में तुर्की : भूकंप के लिहाज़ से तुर्की दुनिया के सबसे अधिक संवेदनशील इलाक़ों में आता है। तुर्की का अधिकतर हिस्सा अनातोलिया के टैक्टोनिक प्लेट पर है। ये प्लेट यूरोशिया और अफ्रीका के साथ-साथ अरबी टैक्टोनिक प्लेट के बीच में है। मतलब ये कि यूरोशिया और अफ्रीका की टैक्टोनिक प्लेटों में हल्की-सी भी हरकत होती है तो ये तुर्की की प्लेट पर दबाव डालती है।
कब-कब आए भूकंप : तुर्की आपदा प्रबंधन एजेंसी के मुताबिक बीते साल यहां 22 हज़ार छोटे-बड़े भूकंप आए थे। 2020 जनवरी में यहां के एलाज़िग में 6.8 तीव्रता का भूकंप आया था जिसमें क़रीब 40 से अधिक लोगों की मौत हुई। अक्टूबर में एजियन सागर में 7.0 तीव्रता का भूकंप आया था। इसमें  114 लोगों की मौत हुई और हज़ार से अधिक लोग घायल हुए। 1999 में दूजा में 7.4 तीव्रता का भूकंप आया था। इसमें 17 हज़ार से अधिक लोगों की जान गई। इसमें से एक हज़ार लोग केवल इस्तांबुल में मारे गए थे।
 
सीरिया में भारी तबाही की खबर : अधिकारियों के अनुसार सीरिया में भी भूकंप के कारण भीषण तबाही की खबर है। वहां भी हजारों की संख्या में लोगों की जान गई है। राहत और बचाव कार्य अभी जारी है। एजेंसियां Edited By : Sudhir Sharma

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

तहव्वुर हुसैन राणा को भारत लाने से फिर बेनकाब होगा पाकिस्तान, जानिए कैसे रची थी 26/11 मुंबई आतंकी हमले की साजिश

तहव्वुर राणा को मिलेगी मौत की सजा? पूर्व गृह सचिव बोले- उसे 26/11 हमले के बारे में सब पता था

क्या नीतीश कुमार होंगे उपप्रधानमंत्री, भाजपा नेता ने की मांग

2 साल में एमपी की सड़कें होंगी अमेरिका जैसी, केंद्रीय मंत्री गडकरी ने दी बड़ी सौगात, CM यादव बोले- लौट रहा गौरवशाली इतिहास

वक्फ संशोधन अधिनियम को TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने दी सुप्रीम कोर्ट में चुनौती

सभी देखें

नवीनतम

सरकारी नौकरी, 4 करोड़ Cash या HSVP का प्लॉट? जानिए पहलवान से विधायक बनीं विनेश फोगाट को तीनों में से क्या चाहिए

RTI को कमजोर करती है DPDP अधिनियम की यह धारा, INDIA गठबंधन ने की निरस्त करने की मांग

मायावती की भतीजी ने दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया, पति समेत 7 पर मामला दर्ज

तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल की तरह वक्फ अधिनियम को खारिज करे केरल : मुस्लिम समूह

बिहार और यूपी के कई क्षेत्रों में बिजली का कहर, अलग-अलग घटनाओं में 32 लोगों की मौत

अगला लेख