लापता इजिप्टएयर विमान की तलाश जारी

Webdunia
शुक्रवार, 20 मई 2016 (09:38 IST)
काहिरा। पेरिस से 66 लोगों को लेकर काहिरा जा रहे इजिप्टएयर विमान के भूमध्य सागर में दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद शुक्रवार को विमान के मलबे की तलाश के लिए व्यापक स्तर पर तलाश अभियान जारी है। अधिकारियों ने हादसे के पीछे आतंकी हमले की आशंका जताई है।
 

विमान इजिप्टएयर 804 का मलबा मिलने की सूचना गलत पाए जाने की रिपोर्ट के बाद से उसकी तलाश का काम जारी है। इसके कारण ही मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल सीसी ने एक गहन जांच की मांग की।
 
अपना रास्ता भटककर भूमध्य सागर में गिरे एयरबस ए-320 में सवार किसी भी व्यक्ति के जीवित बचे होने की संभावना नहीं है। उस दिन की विमान की यह 5वीं उड़ान थी और रडार से लापता होने के दौरान वह 37,000 फुट की ऊंचाई पर उड़ान भर रहा था। पेरिस के लिए उड़ान भरने से पहले विमान ट्यूनीशिया में रुका था।
 
मिस्र की नौसेना, वायुसेना और सेना फ्रांस, यूनान, ब्रिटेन और अमेरिका के सहयोग से उत्तरी मिस्र के समुद्री क्षेत्र में मलबे की खोज कर रही है।
 
यूनान के रक्षामंत्री पैनोस कैम्मेनोस ने बताया कि भूमध्य सागर के ऊपर रडार की पहुंच से लापता होने से पहले विमान अचानक अपना रास्ता भटक गया। वह 90 डिग्री बाईं ओर मुड़ा और फिर 360 डिग्री दाईं ओर मुड़कर रास्ता भटक गया। इसके बाद विमान 37,000 फुट से गिरकर 15,000 फुट की ऊंचाई पर आ गया।
 
विमान में चालक दल के 10 सदस्य (कॉकपिट क्रू के 2, केबिन क्रू के 5 और 3 सुरक्षाकर्मी) और 56 यात्री सवार थे। इजिप्टएयर ने बताया कि विमान में 2 शिशु और 1 बच्चा भी सवार थे। यात्रियों में मिस्र के 30 नागरिकों के अलावा 15 फ्रांसीसी, 2 इराकी और ब्रिटेन, बेल्जियम, कुवैत, सऊदी अरब, सूडान, चाड, पुर्तगाल, अलजीरिया और कनाडा के 1-1 यात्री सवार थे।
 
इजिप्टएयर ने शुरू में बताया था कि मिस्र के विदेश मंत्रालय ने विमान का मलबा मिलने की पुष्टि की है लेकिन बाद में उन्होंने इस दावे को वापस ले लिया। इजिप्टएयर के उपाध्यक्ष अहमद अदेल ने सीएनएन को बताया कि जब खोजकर्ता भूमध्य सागर में मलबे के करीब गए तो उन्होंने महसूस किया कि वह लापता विमान का मलबा नहीं है।
 
अदेल ने बताया कि मलबा मिलने पर हमने फिर अपना रुख सही किया, क्योंकि जो हमें मिला था वह हमारे विमान का मलबा नहीं था इसलिए खोज एवं बचाव अभी भी जारी है। उन्होंने बताया कि विमान के रखरखाव की जांच समय पर पूरी हो गई थी और विमान में किसी तकनीकी खराबी की सूचना नहीं थी।
 
सीसी के कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि विमान के लापता होने के कारणों के बारे में जांच शुरू करने के लिए नागर विमानन मंत्रालय को एक जांच समिति के गठन का आदेश दिया गया है। उन्होंने नागर विमानन मंत्रालय, सेना के खोज एवं बचाव केंद्र, नौसेना और वायुसेना को विमान के मलबे का पता लगाने के लिए हर संभव जरूरी उपाय करने का भी आदेश दिया है।
 
मिस्र के नागर विमानन मंत्री शरीफ फतही ने कहा कि हादसे के पीछे तकनीकी खराबी और आतंकी हमला दोनों संभावित कारण हो सकते हैं। फतही ने कहा कि अगर आप स्थिति का गहन विश्लेषण करें तो भिन्न कार्रवाई या आतंकी हमले की संभावना तकनीकी विफलता की संभावना से कहीं ज्यादा है।
 
इधर अमेरिका ने कहा है कि इस वक्त निश्चित तौर पर वह नहीं जानता कि पेरिस से काहिरा जा रहे इजिप्टएयर विमान के लापता होने के पीछे क्या कारण हैं। बहरहाल, पेंटागन ने यह घोषणा की है कि उसने विमान के मलबे की तलाश में मदद के लिए एक निगरानी विमान तैनात किया है।
 
व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जोश अर्नेस्ट ने गुरुवार को बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इस संबंध में कई बैठकें की हैं। उन्होंने बताया कि इस वक्त हम यह निश्चित तौर पर नहीं जानते कि विमान 804 (इजिप्टएयर) के लापता होने के पीछे क्या कारण हैं? उन्होंने कहा कि हादसे की जांच में अमेरिका मिस्र की सरकार एवं फ्रांस का पूरा सहयोग और संसाधन उपलब्ध कराने को तैयार है। (भाषा)

 
Show comments

जरूर पढ़ें

मोदी-शाह मुझे बम दें, पाकिस्तान में मचा दूंगा तबाही, कर्नाटक के वक्फ और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री ने मांगी इजाजत

पहलगाम आतंकी हमले का बड़ा बदला, ताबड़तोड़ एक्शन से घबराया पाकिस्तान, भारत का बड़ा वार

इमरान खान के साथ जेल में मेजर ने किया कुकर्म, सामने आया चौंकाने वाला सच

पहलगाम हमला आर्मी चीफ आसिम मुनीर की साजिश, पाकिस्तान के पूर्व मिलिट्री ऑफिसर के दावे से खलबली

भारत और पाकिस्तान के बीच गहराते संकट को चीन कैसे देख रहा है?

सभी देखें

नवीनतम

अब खुलेंगे 26/11 मुंबई आतंकी हमले के अहम राज, NIA ने लिए तहव्वुर राणा की आवाज-लिखावट के सैंपल

Pahalgam Attack के बाद की आपत्तिजनक टिप्पणी, आरोपी सहायक टीचर को किया सस्‍पैंड

बिना मंजूरी पाकिस्तानी युवती से शादी करने वाला CRPF जवान नौकरी से बर्खास्त

Pahalgam Attack : पहलगाम आतंकी हमले के बाद PM मोदी और JK के CM उमर अब्दुल्ला के बीच 30 मिनट की मुलाकात, जानिए क्या हुई बात

Weather Update : राजस्थान में फिर बदला मौसम, कई क्षेत्रों में तेज आंधी के बाद बारिश

अगला लेख