Twitter के अधिग्रहण के बाद एलन मस्क ने ट्वीट किया, पंछी आजाद हुआ...

Webdunia
शनिवार, 5 नवंबर 2022 (18:42 IST)
बोल्डर (अमेरिका)। एलन मस्क ने 44 अरब अमेरिकी डॉलर में टि्वटर के अधिग्रहण की प्रक्रिया 27 अक्टूबर 2022 को आधिकारिक तौर पर पूरी करने के बाद ट्वीट किया, पंछी आजाद हुआ। हालांकि माइक्रोब्लॉगिंग मंच के कुछ उपयोगकर्ताओं ने इसे मंच छोड़ने के एक कारण के रूप में देखा। अगले 48 घंटों के दौरान, मैंने अपने टि्वटर फीड पर अनगिनत घोषणाएं देखीं, जिनमें लोगों ने इस मंच को छोड़ने या छोड़ने की तैयारी करने की घोषणाएं कीं।

‘हैशटैग गुडबायटि्वटर’, ‘हैशटैग टि्वटरमाइग्रेशन’ और ‘हैशटैग मास्टोडन’ ट्रेंड कर रहे थे। एक यूजर काउंटिंग बॉट के अनुसार, विकेंद्रीकृत, ओपन सोर्स सोशल नेटवर्क ‘मास्टोडन’ के पास कुछ ही दिनों में 100000 से अधिक उपयोगकर्ता आ गए हैं।

ऑनलाइन समुदायों का अध्ययन करने वाले एक सूचना वैज्ञानिक के रूप में मुझे इससे ऐसा लगा कि यह कुछ नई चीज की शुरुआत की तरह है। सोशल मीडिया मंच हमेशा के लिए नहीं चलते। आपकी उम्र और ऑनलाइन आदतों के आधार पर, शायद कोई ऐसा मंच है जिससे आप चूक जाते हैं, भले ही वह अभी भी किसी न किसी रूप में मौजूद हो। माइस्पेस, लाइवजर्नल, गूगल+ और वाइन के बारे में सोचें।

जब सोशल मीडिया मंच में गिरावट आती है, तो उसका उपयोग करने वाले उपयोगकर्ता भी उसका साथ छोड़ देते हैं और कभी-कभी वे किसी नए मंच की तलाश करते हैं। टि्वटर पर उथल-पुथल के कारण कंपनी के कई उपयोगकर्ता मंच छोड़ने पर विचार कर रहे हैं।

कई साल पहले, मैंने ब्रायना डायम के साथ एक शोध परियोजना का नेतृत्व किया, जो अब मेन विश्वविद्यालय में हैं, जहां लगभग दो दशकों की अवधि में लगभग 2000 लोगों ने मंच छोड़ा। हमने इसे इसलिए चुना क्योंकि यह एक बड़ा समुदाय है जो कई अलग-अलग ऑनलाइन मंच पर पनपा है। 1990 के दशक में यूज़नेट पर बफी द वैम्पायर स्लेयर फैन फिक्शन लिखने वाले कुछ ऐसे ही लोग 2000 के दशक में लाइवजर्नल पर हैरी पॉटर फैन फिक्शन और 2010 में टम्बलर पर स्टार वार्स फैन फिक्शन लिख रहे थे।

प्रतिभागियों से इन मंचों पर जाने के उनके अनुभवों के बारे में पूछकर- वे क्यों छोड़ गए, वे क्यों शामिल हुए और ऐसा करने में उन्हें किन चुनौतियों का सामना करना पड़ा। हमने उन कारकों के बारे में जानकारी ली जो मंच की सफलता और विफलता को प्रेरित कर सकती है। साथ ही किसी समुदाय के मंच से स्थानांतरित होने पर किस तरह के नकारात्मक परिणाम होने की संभावना है।

कितने लोग अंततः टि्वटर छोड़ने का फैसला करते हैं और एक समय में कितने लोग ऐसा करते हैं, दूसरे मंच पर एक समुदाय बनाना कठिन कार्य है। लोगों का कोई एक मंच छोड़कर दूसरे का चयन नेटवर्क प्रभावों द्वारा संचालित होता है, जिसका अर्थ है कि एक नए मंच का महत्व इस बात पर निर्भर करता है कि वहां और कौन हैं।(द कन्वरसेशन)
Edited by : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

BJP में 75 की उम्र में Retirement का नियम नहीं, PM मोदी पर संजय राउत के बयान पर क्यों भड़के बावनकुले

जंग की आहट, ईरान की मिसाइलों के जवाब में डोनाल्ड ट्रंप का हवा का शैतान B-2 बॉम्बर तैयार

लोकसभा में बुधवार को वक्फ बिल पर मोदी सरकार की अग्निपरीक्षा, जानिए क्या है सदन की संख्या से लेकर सियासत तक समीकरण?

आलीशान कोठी को बना दिया पोर्न स्‍टूडियो, काली फिल्‍म में आती थी खूबसूरत मॉडल्‍स, एक घंटे में 5 लाख कमाई

97 लाख Whatsapp अकाउंट्‍स पर लगाया बैन, जानिए मेटा ने क्यों उठाया यह कदम, आपका खाता तो नहीं हुआ बंद

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: वक्फ ने तो संसद भवन की जमीन पर भी दावा किया था, किरण रिजिजू का विपक्ष पर निशाना

क्या सुनीता विलियम्स को मिलेगा भारत रत्न, तृणमूल कांग्रेस सांसद की राज्यसभा में मांग

पाकिस्तानी सैनिक भारतीय सीमा में घुसे, मिला करारा जवाब, 5 शत्रु सैनिक जख्‍मी

क्‍या होता है Waqf, क्‍यों ये बिल ला रही मोदी सरकार, क्‍यों मुस्‍लिम कर रहे विरोध, जानिए Waqf Bill की पूरी कहानी?

वक्फ संशोधन बिल से क्यों नाराज हैं मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड?

अगला लेख