F-35 crash : अमेरिकी नौसेना का एफ-35 फाइटर जेट कैलिफोर्निया के नेवल एयर स्टेशन लेमूर के पास क्रैश हो गया। यह विमान स्ट्राइक फाइटर स्क्वाड्रन VF-125 'रफ रेडर्स' से जुड़ा था।
नौसेना के बयान के अनुसार, पायलट ने समय रहते अपनी जान बचा ली, फिलहाल वो सुरक्षित है और खतरे से भी बाहर है। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
एफ-35 अमेरिका का आजमाया हुआ स्टील्थ फाइटर जेट है। हाल ही में इजराइल ने ईरान पर हमला करने के लिए एफ35 का इस्तेमाल किया था। ज्यादातर नाटो देश एफ-35 स्टील्थ फाइटर जेट ही इस्तेमाल करते हैं।
लॉकहीड मार्टिन द्वारा अमेरिका और उसके सहयोगियों के लिए विकसित F-35 दुनिया के सबसे उन्नत और बहुमुखी लड़ाकू विमानों में से एक है। ये लड़ाकू विमान अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी से लैस है। यह किसी विपरीत परिस्थितियों में दुश्मन को या अपने टारगेट पर अचूक वार कर सकता है।
edited by : Nrapendra Gupta