Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

वेब टेलीस्कोप से ली गई ब्रह्मांड की पहली रंगीन तस्वीर जारी, बाइडन ने भी देखा नजारा

Advertiesment
हमें फॉलो करें वेब टेलीस्कोप से ली गई ब्रह्मांड की पहली रंगीन तस्वीर जारी, बाइडन ने भी देखा नजारा
, मंगलवार, 12 जुलाई 2022 (08:46 IST)
वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने वेब स्पेस टेलीस्कोप से ली गई ब्रह्मांड की पहली पूरी तरह रंगीन तस्वीर जारी की है। तस्वीरों में SMACS 0723 दिखाया गया है। फोटो में आकाशगंगा समूहों का एक विशाल समूह दिखाई देता है। इससे पहली बार पुरानी और दूर की आकाशगंगाओं के बारे में गहराई से देखा गया है।
 
बाइडेन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने सोमवार को नासा के अधिकारियों द्वारा व्हाइट हाउस में संवाददाता सम्मेलन में वेब टेलीस्कोप से ली गई तस्वीर को देखा।
 
उन्होंने कहा कि करीब साढ़े 6 महीने पहले रॉकेट के जरिए सबसे शक्तिशाली स्पेस टेलीस्कोप को 10 लाख मील की यात्रा पर भेजा गया था। इस टेलीस्कोप पर टेनिस कोर्ट के आकार का 21 फुट व्यास का शीशा लगा हुआ है।
 
नासा के प्रबंधक बिल नेल्सन ने कहा, यह हमारे ब्रह्मांड की अब तक की सबसे गहरी फोटो है। उन्होंने कहा कि यह टेलीस्कोप ब्रह्माण की गहराई के रहस्यों को उजागर करेगा। लोगों के ब्रह्माण को देखने के नजरिए को बदल देगा।
 
उन्होंने कहा यह तस्वीरे वेब के नियर-इन्फ्रारेड कैमरे द्वारा ली गई। उन्होंने कहा कि मंगलवार को हाई रिलॉल्यूशन रंगीन तस्वीरे जारी की जायेगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

क्या ब्रिटेन को मिलेगा विदेशी मूल का पहला पीएम?