'फ्लोरेंस' ने लिया विकराल रूप, कैरोलिना में भयंकर बाढ़

Florence
Webdunia
शनिवार, 15 सितम्बर 2018 (21:25 IST)
विलमिंगटन। ऊष्णकटिबंधीय तूफान 'फ्लोरेंस' के विकराल रूप लेने के कारण शनिवार को कैरोलिना में भयावह बाढ़ आ गई है और कमजोर होता तूफान अब तक कुछ लोगों की जान ले चुका है। इस आपदा में एक महिला और उसके बच्चे की भी मौत हो गई जिनके ऊपर एक पेड़ गिर गया।
 
 
अधिकारियों ने 4 लोगों की मौत की पुष्टि की है वहीं अमेरिकी मीडिया ने 5 लोगों के मारे जाने की बात कही है। अमेरिका के पूर्वी राज्यों में इस तूफान के चलते मूसलधार बारिश हो रही है और नदियां उफान पर हैं। नेशनल हर्रिकेन सेंटर (एनएचसी) ने शनिवार सुबह कहा कि 'फ्लोरेंस' तूफान के धीरे-धीरे कमजोर होने का पूर्वानुमान लगाया गया है लेकिन यह अगले कुछ दिन में और आगे बढ़ेगा।
 
ट्रेंट और नियूज नदियों के संगम पर स्थित उत्तरी कैरोलिना के न्यू बर्न कस्बे में 3 मीटर की दूरी तक तूफान के बढ़ने से सैकड़ों लोग अपने घरों में फंस गए हैं जिन्हें वहां से निकाले जाने की जरूरत है। इस कस्बे की आबादी 30,000 है।
 
उत्तरी कैरोलिना के गवर्नर रॉय कूपर ने कहा कि अभी कई और दिन बारिश होने की आशंका है, साथ ही उन्होंने तूफान से होने वाली बारिश को हजार सालों में होने वाली घटना बताया। कूपर ने कहा कि अगले हफ्ते तक हमारी नदियों का उफान पर रहना जारी रहेगा और इससे भी ज्यादा बाढ़ आएगी।
 
कूपर ने बताया कि न्यू हेनोवर काउंटी में मारे गए मां और बच्चे की मौत उनके घर पर पेड़ गिरने से हुई और एक व्यक्ति की मौत लेनॉइर काउंटी में जेनरेटर चलाते वक्त हुई। स्थानीय अधिकारियों ने पेंडर काउंटी में एक अन्य मौत की भी खबर दी है, जहां गिरे पेड़ों की वजह से एक बीमार महिला तक आपात सेवाएं नहीं पहुंच पाईं। स्थानीय मीडिया ने कहा है कि महिला को दिल का दौरा पड़ा था।
 
व्हाइट हाउस ने कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अगले हफ्ते तूफान प्रभावित इलाकों का दौरा कर सकते हैं। उससे पहले सुनिश्चित कर लिया जाएगा कि उनके दौरे की वजह से राहत या बचाव कार्य प्रभावित तो नहीं होंगे। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

आतंकियों से खतरा, वैष्णो देवी में नवरात्रों पर सुरक्षा प्रबंध चाक चौबंद का दावा

मोहम्मद यूनुस ने तोड़ा शेख हसीना का सपना

रोज 5 घंटे मोबाइल पर बिता रहे भारतीय, मोबाइल का मायाजाल जकड़ रहा जिंदगी

पुलिस कांस्टेबल का अश्लील वीडियो वायरल, महिला के साथ कार में मना रहा था रंगरैलियां

वित्त वर्ष में शेयर मार्केट ने दिया 5 फीसदी रिटर्न, मार्च में कैसी रही बाजार की चाल?

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: देश के कई इलाकों में दिखा चांद, कल मनाई जाएगी ईद

Eid ul Fitr 2025 : चांद का हुआ दीदार, देशभर में कल मनाई जाएगी ईद

कुल्लू में बड़ा हादसा, मणिकर्ण में गाड़ियों पर गिरा पेड़, 6 लोगों की मौत

उत्तराखंड के नए मुख्य सचिव बने IAS आनंद बर्द्धन

अमित शाह का लालू यादव पर तंज, गायों का चारा भी खा लिया

अगला लेख