आखिर कौन था उमर मतीन, जिसने दहला दिया अमेरिका

Webdunia
सोमवार, 13 जून 2016 (12:18 IST)
वॉशिंगटन। 11 सितंबर 2001 को हुए आतंकी हमले के बाद हुए सबसे बड़े हमले से एक बार फिर अमेरिका दहल उठा है। दरअसल, रविवार को फ्लोरिडा के एक गे नाइट क्लब पर अंधाधुंध गोलीबारी हुई जिसमें 50 लोगों की मौत हो गई है जबकि 53 लोग घायल हैं। जिस शख्‍स ने गोलीबारी की उसका नाम उमर मतीन बताया जा रहा है।
उमर मतीन नाम के शख्स ने क्लब में घुसकर आधुनिक हथियारों से गोलियां बरसाईं। पुलिस ने करीब 3 घंटे की कार्रवाई के बाद मतीन को मार गिराया। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इस नरसंहार को आतंकी कृत्य और घृणा की कार्रवाई करार दिया। एफबीआई इस घटना की जांच आतंकवादी कृत्य के तौर पर कर रही है। ओरलैंडो के पुलिस प्रमुख जॉन माइना ने कहा, ‘ऐसा लगता है कि वह (मतीन) बहुत संगठित था और पूरी तैयारी के साथ आया था।’
 
हमले के दौरान मतीन ने डायल किया 911 : बंदूकधारी उमर मतीन ने हमले के दौरान आपातकालीन नंबर 911 पर फोन करके आईएसआईएस के सरगना अबू बकर अल-बगदादी के प्रति अपनी निष्ठा होने की बात कही थी। अधिकारियों के अनुसार मतीन ने गे क्लब के बाथरूम से 911 पर फोन किया। फोन करने के बाद उसने अपना पूरा नाम बताया। इस फोन कॉल के दौरान उसने बोस्टन में धमाके करने वाले सरनाएव बंधुओं का भी जिक्र किया। इन दोनों भाइयों ने 2013 में बोस्टन मैराथन के दौरान धमाका किया था। असॉल्ट रायफल और पिस्टल के साथ गे क्लब पर हमला करने वाले मतीन को बाद में पुलिस ने मार गिराया। 
 
जानिए उमर मतीन के बारे में : न्यूयॉर्क में 1986 में पैदा हुआ 29 साल का मतीन अफगान मूल का अमेरिकी नागरिक था। मतीन फ्लोरिडा के पोर्ट सेंट लुसी में रहता था। मतीन एक सिक्योरिटी ऑफिसर के तौर पर काम करता था।

मानसिक रोगी और हिंसक प्रवृति का था मतीन : मतीन की पूर्व पत्नी सितारा यूसूफई ने बताया कि वह मानसिक रूप से बीमार और गुस्सैल प्रवृति का होने के बाद भी वह पुलिस अधिकारी बनना चाहता था। यूसूफई ने संवाददाताओं से कहा कि उनका वैवाहिक जीवन सिर्फ चार महिने ही चला जिस दौरान उसे बार बार मतीन के गुस्से का शिकार होना पड़ा। उन्होंने कहा, 'परिवार के सदस्यों की मदद से मैं वहां से निकल पाई और बाद में हमारा तलाक हो गया।
 
मतीन की शादी 2009 में हुई थी, लेकिन उसके बाद उसकी पत्नी से उसका तलाक  हो गया। उमर की पत्नी का कहना है कि उमर एक मानसिक रोगी था। उसका रवैया काफी हिंसक था, वो उसे छोटी-छोटी बात पर भी मारता रहता था। वह समलैंगिकों को देख भड़क जाता था मतीन। एफबीआई के मुताबिक मतीन कट्टरपंथी इस्लामिक विचारधारा से जुड़ा हुआ था। 

इस कंपनी में काम करता था : उमर मतीन विश्व की सबसे बड़ी कंपनी जी4एस में काम करता था और कंपनी ने दो बार उसकी जांच कराई थी जिसमें उसके खिलाफ कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं मिला था। कंपनी की एक प्रवक्ता ने बयान जारी कर कहा कि मतीन को 2007 में जी4एस में बतौर सुरक्षा अधिकारी की नौकरी पर रखते समय कंपनी ने उसकी जांच कराई थी जिसमें उसके खिलाफ कोई आपत्तिजनक मामला नहीं मिला था। उन्होंने कहा '2013 में एक बार फिर से मतीन की जांच कराई गई, लेकिन इस बार भी जांच में उसके खिलाफ कुछ भी नहीं मिला।'
 
उन्होंने कहा, 'वह फ्लोरिडा का निवासी था और उसके माता पिता अफगानिस्तान से आकर यहां बसे थे। मतीन 10 सितंबर 2007 से ही इस कंपनी में काम करता था और वह ड्यूटी के दौरान हमेशा से अपने पास बंदूक रखा करता था।' प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी यह जांच कर रही है कि इस हमले में उसने कही कंपनी के द्वारा उसे दिए गए हथियारों का इस्तेमाल भी तो नहीं किया है।
Show comments

Reels पर तकरार, क्यों लोगों में बढ़ रहा है हर जगह वीडियो बनाने का बुखार?

क्या है 3F का संकट, ऐसा कहकर किस पर निशाना साधा विदेश मंत्री जयशंकर ने

कौन हैं स्‍वाति मालीवाल, कैसे आप पार्टी के लिए बनी मुसीबत, पिता पर लगाए थे यौन शौषण के आरोप?

रायबरेली में सोनिया गांधी की भावुक अपील, आपको अपना बेटा सौंप रही हूं

कांग्रेस, सपा सत्ता में आई तो राम मंदिर पर बुलडोजर चलाएंगी

शिवपुरी कलेक्टर कार्यालय में भीषण आग, कई विभागों के दस्तावेज जलकर खाक

UP Lok Sabha Election : बृजभूषण के बेटे को लेकर कांग्रेस ने PM मोदी पर साधा निशाना, लगाया यह आरोप...

50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ भारत में लॉन्च हुआ Motorola Edge 50 Fusion, जानिए क्या है कीमत

कितनी मालदार हैं स्वाति मालीवाल, जिनकी वजह से ‘आप’ में आया भूचाल?

Lok Sabha Election : हिमाचल में कंगना और विक्रमादित्य के बीच होगा कड़ा मुकाबला, दोनों ने किया आक्रामक अंदाज में प्रचार

अगला लेख