Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

विदेश मंत्री जयशंकर की ब्रिटेन की यात्रा संपन्न, साझेदारी को नई गति मिलने की उम्मीद

Advertiesment
हमें फॉलो करें S. Jaishankar

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

लंदन , सोमवार, 10 मार्च 2025 (23:24 IST)
Foreign Minister S Jaishankar News : विदेश मंत्री एस. जयशंकर का ब्रिटेन दौरा रविवार को संपन्न हुआ और इस दौरान दोनों देशों के बीच मजबूत संबंधों की पुष्टि हुई तथा व्यापक रणनीतिक साझेदारी को नई गति देने की दिशा में काम हुआ। ब्रिटेन की यात्रा के दौरान जयशंकर ने बेलफास्ट और मैनचेस्टर में भारत के नए महावाणिज्य दूतावास का उद्घाटन किया और सरकार, व्यवसाय, शिक्षा तथा भारतीय प्रवासियों के प्रमुख हितधारकों के साथ संवाद किया। ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड लैमी की मेजबानी में टोटेनहम हॉटस्पर स्टेडियम के दौरे के साथ जयशंकर ने अपनी यात्रा का समापन किया।
 
विदेश मंत्रालय ने एक बयान में सोमवार को यह जानकारी दी। ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड लैमी की मेजबानी में टोटेनहम हॉटस्पर स्टेडियम के दौरे के साथ जयशंकर ने अपनी यात्रा का समापन किया। ब्रिटेन और आयरलैंड के लगभग एक सप्ताह के दौरे के अंतिम दिन रविवार को विदेश मंत्री ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि गुड मैच इन ग्रेट कंपनी (शानदार लोगों के साथ अच्छा मैच देखा)।
वह स्टेडियम में टोटेनहम बनाम बोर्नमाउथ फुटबॉल मुकाबले के लिए लैमी के साथ स्टेडियम गए थे। बयान में जयशंकर की कई उच्चस्तरीय बैठकों का संक्षिप्त ब्योरा दिया गया है, जिसमें चेवनिंग हाउस में लैमी के साथ व्यापक वार्ता, ब्रिटिश प्रधानमंत्री केअर स्टार्मर, उप प्रधानमंत्री एंजेला रेनर, व्यापार मंत्री जोनाथन रेनॉल्ड्स और गृह मंत्री यवेट कूपर के साथ चर्चा शामिल हैं।
 
ब्रिटेन की यात्रा के दौरान जयशंकर ने बेलफास्ट और मैनचेस्टर में भारत के नए महावाणिज्य दूतावास का उद्घाटन किया और सरकार, व्यवसाय, शिक्षा तथा भारतीय प्रवासियों के प्रमुख हितधारकों के साथ संवाद किया। विदेश मंत्रालय ने कहा, इस यात्रा ने भारत और ब्रिटेन के बीच मजबूत संबंधों की पुष्टि की, जिससे भारत-ब्रिटेन की व्यापक रणनीतिक साझेदारी में नई गति आई।
इसने कहा, इस यात्रा ने उभरते वैश्विक परिदृश्य में राजनीतिक, आर्थिक और लोगों से लोगों के बीच सहयोग को मजबूत करने के लिए दोनों देशों की प्रतिबद्धता को मजबूत किया। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सस्ता हुआ सोना, चांदी में भी गिरावट