फ्रांस में आतंकी हमले से जुड़ी हर जानकारी...

Webdunia
शुक्रवार, 15 जुलाई 2016 (09:04 IST)
पेरिस। फ्रांस के नीस शहर में बेस्टाइल डे के मौके पर आतिशबाजी देख रहे लोगों की भीड़ में एक ट्रक चालक द्वारा अपना ट्रक घुसाने से कम से कम 80 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए। पुलिस ने घटना के बाद ट्रक चालक को गोली मार दी। फ्रांस के राष्ट्रपति ने इसे आतंकी हमला करार दिया। आतंकी हमले से जुड़ी हर जानकारी... 
* फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांसुआ ओलांद ने नीस शहर पर हुए हमले को आतंकवादी हमला करार देते हुए देश में लगे आपातकाल को तीन माह तक बढा दिया है। 
* ओलांद ने कहा कि दक्षिणी नीस शहर पर हुआ यह घातक हमला स्पष्ट रूप से आतंकवादी हमला था और पिछले साल नवंबर में पेरिस हमले के दौरान लगाए गए अपातकाल को और तीन महीने के लिए बढ़ा दिया जाएगा।
* ओलांद ने आज तड़के आपातकालीन बैठक के बाद बताया कि बेस्टाइल डे के मौके पर आतिशबाजी देख रहे लोगों की भीड़ में एक ट्रक चालक ने अपना ट्रक घुसा दिया। 
* ओलांद ने कहा कि यह हमला एक आतंकवादी हमला था और हिंसा की पराकाष्ठा। 
* उप प्रधान सेबेस्टियन हम्बर्ट ने बताया कि ट्रक चालक भीड़ में करीब 100 मीटर तक ट्रक चलाता रहा। 
* हम्बर्ट ने कहा कि घटना के बाद शहर के आसपास रहने वाले लोगों को घरों में रहने की सलाह दी गई है। उन्होंने इसे पूरी तरह आपराधिक हमला करार दिया। ट्रक चालक की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है।
* अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने एक बयान जारी कर कहा कि अमेरिकी लोगों की ओर से, मैं नीस में हुए घातक हमले की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं जो आतंकवादी हमले की तरह प्रतीत होता है।
* यह हमला आठ महीने पहले पहले पेरिस में हुए इस्लामिक स्टेट के हमले के बाद हुआ है। जिसमें 130 लोगों की मौत हो गई थी।       
* समाचर पत्र नीस माटिन ने अज्ञात स्रोत से बताया कि 31 वषीय ट्रक चालक ट्यूनिशाई मूल का था।
* स्थानीय प्रशासन प्रमुख क्रिस्टियन एस्ट्रोसी ने बीएफएम टीवी से कहा कि हमलावर ने भीड़ पर गोलियां बरसाईं। उन्होंने कहा कि ट्रक में हथियार और ग्रेनेड बरामद किए गए।
* राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और पीएम मोदी ने हमले पर गहरा दुख व्यक्त किया।
* भारतीय दूतावास के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने बताया कि इस हमले में किसी भारतीय के मारे जाने के कोई समाचार नहीं है। 
* पेरिस में भारतीय दूतावास ने किसी भी प्रकार की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर +33-1-40507070 जारी किया है। 
* यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष डोनाल्ड टस्क ने कहा कि यूरोप फ्रांस के लोगों के साथ हिंसा और घृणा के खिलाफ लड़ाई में एकजुट होकर खड़ा है। फ्रांस के नीस शहर में हुए इस ट्रक हमले में कम से कम 80 लोग मारे गए।
* बेल्जियम के विदेश मंत्री डिडिएर रेन्डर्स ने इस हमले को 'बर्बर' कहा और मारे गए लोगों के प्रति शोक व्यक्त किया।
Show comments

UP : आगरा में जूता कारोबारियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी, 30 करोड़ बरामद

Swati Maliwal Case : स्वाति मालीवाल बोली- एक गुंडे के दबाव में झुकी AAP, अब मेरे चरित्र पर सवाल उठा रही है

छत्तीसगढ़ में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्‍या, फांसी पर लटका मिला एक अन्‍य शव

कोर्ट ने क्यों खारिज की विभव कुमार की जमानत याचिका, बताया कारण

अमेठी में इस बार आसान नहीं है केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की राह

कब तक पड़ेगी भीषण गर्मी, कितने दिन झेलनी होगी लू की तपिश, IMD ने दी जानकारी

अब CISF करेगी संसद की सुरक्षा, कल से संभालेगी कमान

कानपुर में आवारा सांड का आतंक, जिला जज के डिप्टी नाजिर की ली जान

आगरा की मस्जिद में मिला युवती का अर्द्धनग्न शव, बलात्कार की आशंका

Kuno Park से भटका चीता ग्वालियर पहुंचा, बकरी को बनाया शिकार, किसानों को किया अलर्ट

अगला लेख