Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बड़ी खबर, मसूद अजहर की संपत्ति जब्त करेगा फ्रांस

हमें फॉलो करें बड़ी खबर, मसूद अजहर की संपत्ति जब्त करेगा फ्रांस
पेरिस , शुक्रवार, 15 मार्च 2019 (14:54 IST)
पेरिस। पुलवामा हमले की जिम्मेदारी लेने वाले कुख्यात आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना आतंकी मसूद अजहर के मामले में भारत को उस समय बड़ी सफलता मिली जब फ्रांस अपने देश में स्थित जैश-ए-मोहम्मद चीफ मसूद अजहर की संपत्तियों को फ्रीज करने का फैसला लिया।
 
समाचार एजेंसी रायटर्स के मुताबिक फ्रांस ने यह फैसला शुक्रवार को किया। इससे पहले भी फ्रांस ने अमेरिका और ब्रिटेन के साथ मिलकर संयुक्‍त राष्‍ट्र में मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित करने के लिए प्रस्‍ताव पेश किया था। हालांकि चीन के वीटो की वजह से यह प्रस्ताव पास नहीं हो सका था।
 
इस प्रस्ताव में कहा गया था कि आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर पर हथियारों के व्यापार और वैश्विक यात्रा से जुड़े प्रतिबंध लगाने के साथ उसकी परिसंपत्तियां भी जब्त की जाएं।
 
बहरहाल फ्रांस के इस कदम के बाद दुनिया के कई देश मसूद अजहर के खिलाफ इस तरह के कड़े कदम उठा सकते हैं।

उल्लेखनीय है कि मसूद अजहर को भारत में कई बड़े आतंकी हमलों के लिए जिम्मेदार माना जाता है। वह 2001 में संसद पर हुए हमले का भी दोषी है। इसके अलावा जनवरी 2016 में जैश आतंकियों ने पंजाब के पठानकोट एयरबेस और इसी साल सितंबर 2018 में उरी में सेना के हेडक्वार्टर पर हमला किया था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सूरत लोकसभा क्षेत्र