पाकिस्तान में आम चुनाव 8 फरवरी को, 28 हजार से अधिक उम्मीदवार उतरेंगे चुनाव मैदान में

Webdunia
मंगलवार, 26 दिसंबर 2023 (19:44 IST)
General elections in Pakistan on 8 February : पाकिस्तान में नेशनल असेंबली (National Assembly) और 4 प्रांतीय विधानसभाओं (4 provincial assemblies) के लिए 8 फरवरी (8 February) को होने वाले आम चुनाव में लड़ने के लिए 3,139 महिलाओं सहित 28,626 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है। देश के शीर्ष निर्वाचन निकाय ने यहां मंगलवार को यह जानकारी दी।
 
चुनाव राष्ट्रीय और प्रांतीय विधायिका की 1,085 सामान्य और आरक्षित सीटों के लिए होगा। कुल 1,085 सीटों में से 336 सीटें नेशनल असेंबली (एनए) की हैं। प्रांतीय विधानसभा की 749 सीटें हैं जिनमें से 593 सामान्य वर्ग की हैं और 156 सीटें आरक्षित (महिलाओं के लिए 132 और अल्पसंख्यकों के लिए 24) हैं। नेशनल असेंबली की 336 में से 226 सामान्य सीटें हैं जबकि 70 सीटें आरक्षित (महिलाओं के लिए 60 और गैर-मुसलमानों के लिए 10) हैं।
 
पंजाब प्रांत में 371 सीटें हैं जिनमें 297 सामान्य, 66 महिलाओं के लिए और 8 अल्पसंख्यकों के लिए आरक्षित हैं। सिंध में 168 सीटें हैं जिनमें 130 सामान्य, 29 महिलाओं के लिए और 9 अल्पसंख्यकों के लिए आरक्षित हैं। खैबर पख्तूनख्वा में 145 सीटें हैं जिनमें 115 सामान्य, 26 महिलाओं के लिए और 4 अल्पसंख्यकों के लिए आरक्षित हैं। बलूचिस्तान प्रांत में 65 सीटें हैं जिनमें 51 सामान्य, 11 महिलाओं के लिए और 3 अल्पसंख्यकों के लिए आरक्षित हैं।
 
पाकिस्तान निर्वाचन आयोग (ईसीपी) के अनुसार 471 महिला उम्मीदवारों सहित कुल 7,713 उम्मीदवारों ने नेशनल असेंबली की 266 सामान्य सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए नामांकन दाखिल किया है। पंजाब में 277 महिलाओं सहित 3,871 उम्मीदवारों ने नेशनल असेंबली की 141 सीटों के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया जबकि सिंध में नेशनल असेंबली की 61 सीटों के लिए 110 महिलाओं सहित 1,681 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया।
 
खैबर पख्तूनख्वा (केपी) में नेशनल असेंबली की 45 सामान्य सीटों के लिए 39 महिलाओं सहित कम से कम 1,322 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं जबकि बलूचिस्तान में नेशनल असेंबली की 16 सीटों के लिए 12 महिलाओं सहित 631 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है।
 
संघीय राजधानी में नेशनल असेंबली की 3 सीटों के लिए 26 महिलाओं सहित 208 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया। नेशनल असेंबली में महिलाओं के लिए 60 आरक्षित सीटों पर लगभग 459 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया जिनमें से पंजाब से 195, सिंध से 118, केपी से 97 और बलूचिस्तान से 49 महिलाओं ने नामांकन किया है।

इसके अलावा नेशनल असेंबली में गैर-मुसलमानों के लिए आरक्षित 10 सीटों के सापेक्ष 10 महिलाओं सहित 150 लोगों ने नामांकन दाखिल किए हैं। महिलाएं और गैर मुस्लिम दोनों ही वर्गों के लोग अपने लिए आरक्षित क्रमश: 60 और 10 सीटों के अलावा नेशनल असेंबली की 266 सामान्य सीटों पर चुनाव लड़ सकते हैं।
 
ईसीपी के अधिकारी दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं और नामांकन के खिलाफ आपत्तियां भी स्वीकार कर रहे हैं। यह प्रक्रिया 30 दिसंबर तक जारी रहेगी। नामांकन पत्रों को स्वीकार करने या खारिज करने के विरुद्ध अपील 3 जनवरी तक की जा सकती है और इन अपीलों पर फैसला 10 जनवरी को किया जाएगा। ईसीपी 11 जनवरी को उम्मीदवारों की सूची जारी करेगी। उम्मीदवार 12 जनवरी तक नाम वापस ले सकेंगे। ईसीपी 13 जनवरी को चुनाव चिह्न आवंटित करेगा।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

तिरुपति के लड्‍डू में पशु चर्बी का होता था इस्तेमाल

32 राजनीतिक दलों ने किया समर्थन, 15 ने किया प्रस्ताव का विरोध

भाजपा नेता के बिगड़े बोल, राहुल गांधी की जुबान दाग देनी चाहिए

LCA Tejas Fighter Jet: स्क्वॉड्रन लीडर मोहना सिंह तेजस लड़ाकू विमान की पहली महिला पायलट बनीं

एक देश, एक चुनाव पर रामनाथ कोविंद समिति की शीर्ष 10 सिफारिशें

सभी देखें

नवीनतम

हस्तशिल्पियों एवं जनजाति कारीगरों की कला को राष्ट्रपति ने सराहा

सरकार ने दी पीएम-आशा योजना जारी रखने की मंजूरी, 35000 करोड़ रुपए होगा वित्तीय व्यय

ब्रिटेन ने शुरू किया E-Visa परिवर्तन अभियान, भारतीयों सहित सभी से किया अपनाने का आग्रह

एक देश एक चुनाव का पूर्व मुख्य न्यायाधीशों ने किया विरोध, कोविंद समिति की रिपोर्ट में हुआ खुलासा

One Nation One Election : 32 राजनीतिक दलों ने किया समर्थन, 15 ने किया प्रस्ताव का विरोध

अगला लेख