Imran Khan को शाहबाज सरकार की नसीहत- भाग जाएं लंदन या उम्रकैद और फांसी के लिए रहें तैयार

Webdunia
गुरुवार, 18 मई 2023 (18:09 IST)
इस्लामाबाद। Imran Khan  Updates: पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) की मुसीबतें कम होती दिखाई नहीं दे रही है। सुप्रीम कोर्ट से उन्हें राहत मिल गई, लेकिन शाहबाज सरकार उन पर कानूनी शिकंजा कस रही है। इमरान खान को कभी भी गिरफ्तार किया जा सकता है। लाहौर के जमान पार्क स्थित पीटीआई प्रमुख के आधिकारिक आवास को पुलिस बलों ने चारों ओर से घेर कर इलाके को छावनी में बदल दिया है।

मीडिया खबरों के अनुसार इमरान खान को शाहबाज सरकार ने दो विकल्प दिए हैं। शहबाज सरकार ने उन्हें लंदन भाग जाने की नसीहत दी है या फिर आर्मी एक्ट का सामना करके उम्रकैद या फांसी के लिए तैयार रहने को कहा है। पंजाब सरकार ने भी इमरान को चेतावनी दी है कि वे आतंकियों को सौंप दें।
 
काटी बिजली, सड़कों को किया ब्लॉक : इमरान खान के घर की ओर आने वाली सभी सड़कों को ब्लॉक कर दिया गया है। इलाके की बिजली भी काट दी गई है। सरकार का आरोप है कि इमरान के घर 30 से 40 आतंकी शरण लिए हुए हैं। मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार घर पर इमरान अपने पार्टी के नेताओं के साथ विकल्पों पर विचार भी कर रहे हैं। 
<

قوم سے میرے خطاب کے دوران مبیّنہ طور پر میری رہائشگاہ کے قرب و جوار کے مناظر! pic.twitter.com/QtotHghPRx

— Imran Khan (@ImranKhanPTI) May 17, 2023 >
हिंसा से नाराज सेना : सेना ने इमरान खान पर आर्मी एक्ट के तहत कार्रवाई करने की बात कही है। पाकिस्तानी आर्मी और इमरान खान के बीच तनानती बढ़ गई है। सेना 9 मई को इमरान के गिरफ्तारी के बाद पीटीआई के समर्थकों द्वारा सेना के प्रतिष्ठानों, सार्वजनिक जगहों पर हमले से सेना काफी नाराज है।    
  
क्या देश छोड़कर जाएंगे इमरान : बुधवार को सिलसिलेवार ट्वीट करके इमरान ने अपनी हत्या की आशंका जताते हुए कहा था कि ये मेरा आखिरी ट्वीट हो सकता है… क्योंकि सेना मेरी हत्या की पूरी साजिश कर चुकी है। इमरान खान ने अपने ट्ववीट में लंदन जाने वाले बात की भी खुलासा किया, जिसमें उन्होंने कहा कि- उनके शरीर में रक्त का एक भी कतरा बचे रहने तक वह देश छोड़ कर कहीं नहीं जाने वाले हैं। इमरान ने बताया कि सरकार मेरी पत्नी बुशरा बेगम को देशद्रोह का मामला चलाकर उन्हें 10 सालों तक सलाखों के पीछे रखना चाहती है।

हिंसा में 9 लोगों की मौत : पुलिस खान को गिरफ्तार करने के लिए मार्च में उनके जमान पार्क निवास में घुसी थी लेकिन उनके पार्टी कार्यकर्ताओं ने वह योजना विफल कर दी थी। 9  मई को इस्लामाबाद उच्च न्यायालय परिसर में अर्धसैनिक बल रेंजर्स द्वारा खान की गिरफ्तारी पर बड़ी हिंसा हुई थी। पुलिस ने हिंसक झड़पों में मरने वालों की संख्या 10 बताई है, जबकि खान की पार्टी का दावा है कि सुरक्षाकर्मियों की गोलीबारी में उसके 40 कार्यकर्ताओं की जान चली गई। Edited By : Sudhir Sharma

सम्बंधित जानकारी

Show comments

कांवड़ यात्रा को बदनाम करने की कोशिश, CM योगी ने उपद्रवियों को दी चेतावनी

समुद्र में आग का गोला बना जहाज, 300 से ज्यादा यात्री थे सवार, रोंगटे खड़े कर देगा VIDEO

महंगा पड़ा कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में HR मैनेजर को गले लगाना, एस्ट्रोनॉमर के CEO का इस्तीफा

संसद के मानसून सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक, बिहार में SIR पर विपक्ष ने उठाए सवाल

24 कंपनियों ने जुटाए 45,000 करोड़, IPO बाजार के लिए कैसे रहे 2025 के पहले 6 माह?

दल हित में मत भले ही न मिलें, लेकिन देश हित में मन जरूर मिलें : प्रधानमंत्री मोदी

2006 मुंबई ट्रेन ब्लास्ट केस: बॉम्बे हाई कोर्ट से सभी 12 आरोपी बरी, 189 लोगों की हुई थी मौत

Petrol Diesel Prices: सप्ताह के प्रथम दिन क्या हैं पेट्रोल और डीजल के ताजा भाव, जा‍नें नई कीमतें

ऑटो में बैठे बच्चे को पिटबुल से कटवाया, बचाने की जगह जोर जोर से हंसने लगा कुत्ते का मालिक

हमास के कमांडर को इजरायल ने किया ढेर, 115 फिलिस्तीनियों की हत्या, 75 आतंकी ठिकाने तबाह

अगला लेख