वॉशिंगटन। अमेरिकी उपराष्ट्रपति जल्द ही जो बाइडेन के स्थान पर राष्ट्रपति पद की जिम्मेदारी संभालने जा रही है। दरअसल, राष्ट्रपति बाइडेन स्वास्थ्य कारणों से कुछ समय के लिए सत्ता का हैरिस को सौंपेंगे। इस दौरान राष्ट्रपति पद की जिम्मेदारी उपराष्ट्रपति हैरिस संभालेंगी।
बाइडेन एक नियमित स्वास्थ्य जांच के सिलसिले में अस्पताल में भर्ती रहेंगे। इस दौरान उन्हें एनेस्थीसिया दिया जाएगा जिसके चलते वे कुछ समय बेहोशी की स्थिति में रहेंगे।
प्रेस सचिव जेन साकी ने कहा कि राष्ट्रपति बाइडेन थोड़े समय के लिए उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को सत्ता हस्तांतरित करेंगे, जब वह बेहोशी की हालत में होंगे। हैरिस इस दौरान वेस्ट विंग में अपने कार्यालय से काम करेंगी।
अमेरिका का इतिहास में यह पहला मौका होगा जब कोई महिला कार्यवाहक राष्ट्रपति के रूप में कार्य करेगी। अमेरिका में ऐसा संभवत: पहली बार हो रहा है जब राष्ट्रपति कुछ समय के लिए अपनी सारी शक्तियां उपराष्ट्रपति को सौंपेंगे। राष्ट्रपति के पर्सनल डॉक्टर केविन के मुताबिक बाइडेन के स्वास्थ्य की स्थिति सामान्य है।