ब्रेकअप के बाद झड़ गए सारे बाल, फिर हुआ चमत्कार

Webdunia
शुक्रवार, 17 नवंबर 2017 (15:09 IST)
लंदन। डॉक्टर भी इस बात को मानने से इंकार नहीं कर सकते कि हमारे बाल झड़ने के पीछे सबसे बड़ा कारण तनाव होता है। इसके साथ-साथ तनाव कई बड़े रोगों की वजह भी बनता है। दरअसल, तनाव को हार्मोनल बदलावों की वजह भी माना जाता है जिससे बाल गिर सकते हैं। 
 
अपनी इस खबर के माध्यम से जो घटना हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं उसमें तनाव का चौंकाने वाला रिजल्ट आपके साथ शेयर करेंगे। द सन की रिपोर्ट के मुताबिक एक 22 वर्षीय युवती ने यह दावा किया कि रिश्तों में तनाव के कारण उसके सिर के सारे बाल झड गए। वह महज तीन महीनों के भीतर पूरी तरह गंजी हो चुकी थी। लेकिन जब कुछ महीने पहले उसे नया प्यार मिला तो चमत्कार हो गया। 
 
उसके सिर के बाल फिर से निकलना शुरू हो गए। अब उसकी जुल्फें पहले से बेहतर निकल रही हैं। युवती ने बताया है कि कैसे उसे दूसरा प्यार मिलने से चार महीनों में उसके बाल फिर से उग आए। 
नवंबर 2014 की बात है जब सुपरमार्केट सहायक एशले अलकोटाइबी के साथ यह घटना घटी। एशले के बॉयफ्रेंड ने उसे छोड़ दिया था। 
 
इस कारण वह भयंकर तनाव में आ गई। तेजी से उसके बाल गिरने लगे। वह डॉक्टर के पास गई लेकिन इसमें डॉक्टर भी उसकी कोई मदद नहीं कर पाए। डॉक्टरों ने एशले को बताया कि इसके निदान का एक ही तरीका है। तनाव को दूर करना। डॉक्टर ने एशले को चेतावनी देते हुए कहा अगर ऐसा नहीं हुआ तो कुछ नहीं किया जा सकता है। 
 
फरवरी 2015 तक एशले 95 प्रतिशत गंजेपन का शिकार हो चुकी थी। एशले को ब्रेकअप की वजह से ऐसा लगने लगा कि उसकी जिंदगी तबाह हो गई है। लेकिन फिर उसकी जिंदगी में एक बड़ा चमत्कार हुआ। दरअसल, एशले को एकबार फिर से प्यार हुआ। 
 
एशले अपने आपको खुशकिस्मत समझती है कि उसके जीवन में उसे दूसरा प्यार मिल पाया क्योंकि एक समय तनाव के चलते उस पर सुसाइडल टेंडेंसी हावी होने लगी थी। लेकिन एशले को जब दूसरी बार प्यार हुआ तब जाकर वह अपनी इस समस्या को समझ पाई। क्योंकि अचानक ही एशले के बाल गिरना बंद हो गए। 
 
हालांकि उसके सिर पर कुछ ही बाल रह गए थे लेकिन धीरे-धीरे उसका तनाव कम होने के चलते रिजल्ट बेहतर मिलने लगे। डॉक्टर भी हैरान रह गए थे। एशले अपने गिरते बालों को रोकने के लिए कई डॉक्टर के पास जा चुकी थी लेकिन उससे कोई फायदा नहीं मिला। 
 
इस संबंध में वे कहती हैं "मेरे सिर के बाल हर किनारे लगातार गिर रहे थे, ब्रेकअप के बाद मेरा रहा-सहा विश्वास बालों के टुकड़ों के साथ घटता चला गया। लेकिन अब इन्हें वापस देखकर मैं बेहद खुश हूं। मैं अपने पुराने रिश्ते से नाखुश थी, मेरे बालों का गिरना और मेरे प्रेमी के साथ चल रहे मूर्ख तर्कों को जोड़ने में मुझे कुछ समय जरूर लगा।"
 
अपने पूर्व-बॉयफ्रेंड को डंप करने के बाद जब मेरी मुलाकात जॉन रॉबिन्सन (26) से हुई तब से मैं खुशी का फिर से अहसास करने लगी। सिर्फ चार महीने बाद ही मेरे बाल फिर से आने लगे। अब मेरे सिर पर घने बाल हैं और जॉन के साथ मैं बेहद खुश हूं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख