हिजाब पहनने वाली कर्मचारी ने छोड़ी नौकरी

Webdunia
रविवार, 26 फ़रवरी 2017 (18:31 IST)
वॉशिंगटन। अमेरिका में व्हाइट हाउस की एक पूर्व हिजाब पहनने वाली मुस्लिम कर्मचारी ने कहा है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विवादित यात्रा प्रतिबंध की घोषणा के बाद उसने नए प्रशासन के महज 8 दिन के अंदर नौकरी छोड़ दी। व्हाइट हाउस में वर्ष 2011 में काम करना शुरू करने वाली बांग्लादेशी मूल की रुमाना अहमद वर्तमान में राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद (एनएससी) में कार्यरत थीं।
'द अटलांटिक' में प्रकाशित अपने लेख में उन्होंने लिखा कि मेरा काम अपने देश के लिए सर्वश्रेष्ठ को बढ़ावा देना और उसकी रक्षा करना था। मैं हिजाब धारण करने वाली मुस्लिम महिला हूं (वेस्ट विंग में मैं एकमात्र हिजाबी महिला थी) और ओबामा प्रशासन ने हमेशा मुझे यह महसूस करवाया कि मेरा उनके बीच स्वागत है और मैं उनमें शामिल हूं।
 
रुमाना ने कहा कि अधिकतर साथी अमेरिकी-मुस्लिमों की तरह उन्होंने भी वर्ष 2016 में अपना अधिकतर समय डर में बिताया, क्योंकि ट्रंप हमारे समुदाय को अपमानित करते। इसके बावजूद (या इसकी वजह से) मैंने सोचा कि नए राष्ट्रपति तथा उनके सहयोगियों को इस्लाम एवं अमेरिका के मुस्लिम नागरिकों के प्रति सूक्ष्म नजरिया देने के लिए मुझे ट्रंप प्रशासन में भी बतौर एनएससी कर्मचारी बने रहना चाहिए। 
 
उन्होंने कहा कि मैं सिर्फ 8 दिन ही वहां काम कर पाई। ट्रंप ने जब 7 मुस्लिम-बहुल देशों से यात्रियों और सभी सीरियाई शरणार्थियों पर प्रतिबंध जारी किया, तब मुझे एहसास हुआ कि मैं यहां अब और नहीं रह सकती और ऐसे प्रशासन के साथ काम नहीं कर सकती, जो मुझे या मेरे जैसे लोगों को अपना साथी नागरिक नहीं बल्कि एक खतरा समझता है। 
 
रुमाना ने बताया कि व्हाइट हाउस में नौकरी छोड़ने से पहले की शाम उन्होंने ट्रंप के वरिष्ठ राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद संचार सलाहकार माइकल एंटन को अपने फैसले से अवगत करा दिया था। (भाषा)

Show comments

PM मोदी को पसंद आया खुद का डांस, एक्स पर किया कमेंट

राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लिखा खुला पत्र, पढ़िए क्या सलाह दी

PM मोदी ने संविधान को बदलने और खत्म करने का मन बना लिया : राहुल गांधी

LG ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ की NIA जांच की सिफारिश, खालिस्तानी संगठन से पैसा लेने का आरोप

Lok Sabha Elections 2024: क्या वाकई 2 चरणों में कम हुई वोटिंग, SBI की Research रिपोर्ट में सामने आया सच

तीसरे चरण में रात 8 बजे तक 60% से ज्यादा वोटिंग, महाराष्ट्र में सबसे कम

बंगाल में 25000 शिक्षकों की नियुक्तियां रद्द करने पर SC ने लगाई रोक, CBI को कहा- जल्दबाजी में न करे कार्रवाई

हरियाणा में 3 निर्दलीय MLA ने छोड़ा नायब सैनी सरकार का साथ

बंगाल में भारी बारिश के चलते 12 लोगों की मौत, सीएम ममता ने की संवेदना व्यक्त

सुरक्षा बलों को मिली अहम सफलता, 10 लाख के इनामी आतंकी बासित डार को 3 साथियों के साथ मार गिराया

अगला लेख