ट्रंप राज में अंडों पर महंगाई की मार, जानिए कितने बढ़ेंगे दाम?

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 27 फ़रवरी 2025 (13:01 IST)
EGG rates in Trump raj : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन द्वारा बर्ड फ्लू से लड़ने और अंडों की कीमत संबंधी अपनी योजना के बारे में बुधवार को पहली बार नया विवरण पेश करने के बाद अमेरिकी कृषि विभाग ने 2025 में अंडे की कीमतों में 40 प्रतिशत से अधिक वृद्धि होने का अनुमान जताया है।
 
खेतों में जैव सुरक्षा को मजबूत करने पर जोर देते हुए कृषि मंत्री ब्रुक रोलिंस ने कहा कि यूएसडीए 2022 में बर्ड फ्लू का प्रकोप शुरू होने के बाद से इससे लड़ने में लगभग दो अरब अमेरीकी डॉलर खर्च कर चुका है और इस संबंध में एक अरब अमेरिकी डॉलर के अन्य निवेश की योजना है। अधिकारियों ने इस महीने की शुरुआत में योजना का संकेत दिया था। यह स्पष्ट नहीं है कि वायरस को दूर रखने के लिए किसान और क्या कर सकते हैं।
 
अंडा और पोल्ट्री (कुक्कुट पालन) फार्म चलाने वाले किसान 2015 में बर्ड फ्लू के प्रकोप के बाद से ही अपने पक्षियों की सुरक्षा के लिए काम कर रहे हैं। इसके लिए वे कई कदम उठा रहे हैं, जैसे कि कर्मचारियों को खलिहान में प्रवेश करने से पहले कपड़े बदलने और नहाने की जरूरत होती है, अलग-अलग औजारों का इस्तेमाल करना होता है और खेतों में प्रवेश करने वाले किसी भी वाहन को सैनिटाइज करना होता है। इसमें चुनौती यह है कि वायरस जंगली पक्षियों द्वारा आसानी से फैलता है क्योंकि वे खेतों से होकर गुजरते हैं।
 
इस महीने अंडे की कीमतें बढ़कर औसतन 4.95 अमेरिकी डॉलर प्रति दर्जन पर पहुंचने का मुख्य कारण यह है कि मामले पाए जाने के बाद वायरस के प्रसार को सीमित करने के लिए 16.6 करोड़ से अधिक पक्षियों को मारा गया है, जिनमें से अधिकांश अंडे देने वाली मुर्गियां थीं। पिछला महीना अंडा उत्पादक किसानों के लिए अब तक का सबसे खराब महीना था, जब लगभग 1.9 करोड़ अंडे देने वाली मुर्गियों को मारा गया था।
 
इस साल अंडे की कीमतें और बढ़ने की आशंका है और यूएसडीए ने अनुमान जताया है कि इस साल अंडे की कीमतों में कम से कम 41 प्रतिशत की वृद्धि होगी। पिछले महीने अंडों की कीमत में 20 प्रतिशत वृद्धि का अनुमान जताया गया था।
Edited by : Nrapendra Gupta 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

पूर्व प्रधानमंत्री का पोता बलात्कार मामले में दोषी, कोर्ट में रो पड़ा प्रज्वल, अब सजा का इंतजार

निमिषा प्रिया की फांसी रद्द होने की खबरों का सच, विदेश मंत्रालय ने बताई हकीकत

'रमी' खेलने वाले मंत्री कोकाटे को मिला नया विभाग

किससे है गंगा के ग्रीष्मकालीन प्रवाह का संबंध, IIT रुड़की के रिसर्च में हुआ खुलासा

राहुल गांधी बोले, वोट चोरी करवा रहा है चुनाव आयोग, हमारे पास सबूत

सभी देखें

नवीनतम

जम्मू कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 2 आतंकवादी ढेर

राजनाथ की राहुल को चुनौती, फोड़ दो सबूतों का एटम बम

रेप का आरोपी प्रज्वल रेवन्ना अदालत में रो पड़ा, न्यायाधीश से की कम सजा देने की अपील

खरगे का बड़ा आरोप, निर्वाचन आयोग पीएम मोदी के हाथों की कठपुतली

देर रात पार्टी में न जाएं, हो सकता है रेप, पोस्टर पर मचा बवाल

अगला लेख