इजराइल पर ईरान का बड़ा हमला, IDF का दावा- दागी गईं 102 बैलेस्टिक मिसाइलें

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 1 अक्टूबर 2024 (22:26 IST)
IDF says Iran has launched missiles toward Israel : इजराइली फोर्स ने दावा किया है कि ईरान की तरफ से 102 बैलेस्टिक मिसाइल दाग दी गई है। हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह की मौत के बाद से ही माना जा रहा था कि इजराइल पर बड़ा हमला हो सकता है। नागरिकों से शेल्टर में रहने के लिए कहा गया है। IDF की चेतावनी के बाद पूरे इजराइल में सायरन बज रहे हैं।
ALSO READ: लेबनान में इजराइल का ग्राउंड ऑपरेशन, निशाने पर सीमा के गांव
मध्य और दक्षिणी इजराइल में लोगों से कहा गया है कि वह बंकर में जाएं।  ईरान की ओर से बैलेस्टिक मिसाइल दागे जाने से पहले ही इजराइली फोर्स ने हमले की आशंका जताई थी।

आईडीएफ की ओर से किए गए ट्वीट में भी ये कहा गया था कि हिजबुल्लाह इजराइल के निर्दोष नागरिकों को मारने की प्लानिंग कर रहा है।
<

All Israeli civilians are in bomb shelters as rockets from Iran are fired at Israel. pic.twitter.com/bKXPdqMsBr

— Israel Defense Forces (@IDF) October 1, 2024 >अमेरिका ने दी नतीजे भुगतने की धमकी : न्यूज एजेंसी AP के अमेरिका ने भी ईरान से गंभीर नतीजे भुगतने के लिए तैयार रहने को कहा है। अमेरिकी अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स (NYT) ने तीन इजराइली अधिकारियों के हवाले से दावा किया है कि ईरान इजराइल के तीन एयर बेस और तेल अवीव में एक इंटेलीजेंस हेडक्वार्टर को निशाना बनाएगा। इसके चलते इन्हें खाली करा लिया गया है।
  <

When have we ever not responded to a call for help? pic.twitter.com/uHnl3uWEpe

< — Iran Military (@IRIran_Military) October 1, 2024 >
लेबनान पर इजराइल का जमीनी हमला : इज़राइली सेना ने लेबनान में घुसकर बड़े पैमाने पर भूमि आक्रमण अभियान शुरू किया है। यह आक्रमण इज़राइल और हिज़बुल्लाह के बीच बढ़ते तनाव के बीच हो रहा है, जो हाल के महीनों में सीमा पार से कई हमलों के बाद हुआ है। मीडिया ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
 
बयान के अनुसार ये हमले हिज़बुल्लाह के खिलाफ "सीमित, स्थानीय और लक्षित" हैं। इज़राइली सेना ने यह भी कहा है कि यह ऑपरेशन हिज़बुल्लाह के सैन्य ठिकानों, कमांड केंद्रों और हथियार जमाखोरी को निशाना बनाने के लिए किया गया है।
 
रिपोर्टों में कहा गया कि इज़रायल द्वारा तीन इमारतों को खाली करने का आदेश दिए जाने के बाद, लेबनान की राजधानी बेरूत में हवाई हमले सुनाई दिए और इसके दक्षिणी उपनगरों, हिज़्बुल्लाह के गढ़, से धुआं उठते देखा गया।
 
इज़राइली राजनीतिक नेताओं द्वारा अनुमोदित यह भूमि आक्रमण, लेबनान में हिज़बुल्लाह के साथ इज़राइल के चल रहे संघर्ष में एक नयी चरण की शुरुआत है। यह आक्रमण 30 सितंबर 2024 को शुरू हुआ था, जब इज़राइली रक्षा बल (आईडीएफ) ने लेबनान में कई छोटे पैमाने पर छापे मारे, जो एक व्यापक भूमि आक्रमण की शुरुआत थी।
 
रिपोर्ट में कहा गया कि इरान समर्थित लेबनानी सशस्त्र समूह हिज़बुल्लाह ने आज जारी एक बयान में दावा किया है कि उसने मेटुला में इज़राइली सैनिकों पर तोपखाने से गोलाबारी की है। हालांकि, इस बयान में इज़राइल के लेबनान में घुसपैठ का कोई उल्लेख नहीं है।
Show comments

अब अंतरिक्ष में भी लड़ने को तैयार चीन, अदृश्य रहकर शत्रु पर करेगा हमला

दलित छात्र का सपना होगा पूरा, SC ने मजदूर के बेटे को दिलाया IIT में दाखिला, कहा- पैसे की तंगी से बर्बाद न हो यंग टैलेंट

rule change from 1 october : 1 अक्टूबर से Aadhar, LPG, PPF के नियमों में बड़ा बदलाव, आपकी जेब पर क्या होगा असर

POK पर एस जयंशकर के बयान से पाकिस्तानी पीएम शहबाज खौफ में, UN में क्‍या कहा विदेशमंत्री ने?

2027 में BJP को सत्ता से बाहर कर देंगे मुस्लिम, SP विधायक महबूब अली का बड़ा बयान

इजराइल पर ईरान का बड़ा हमला, IDF का दावा- दागी गईं 102 बैलेस्टिक मिसाइलें

UP: बलिया में 14 वर्षीय किशोरी को अगवा कर दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

Bihar : नीतीश कुमार को लेकर प्रशांत किशोर ने बताया 'कड़वा' सच, क्या JDU में मचेगी हड़कंप

विमान हादसे के 56 साल बाद मिले सैनिक के अवशेष, IAF विमान हादसे में गई थी जान

लेबनान: इसराइल के हवाई हमलों के बीच 10 लाख लोग विस्थापित

अगला लेख