Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

इमरान खान के हेलीकॉप्टर को नहीं मिली उतरने की अनुमति, शहबाज सरकार के खिलाफ कर रहे थे रैली

Advertiesment
हमें फॉलो करें Imran Khan
, शुक्रवार, 25 नवंबर 2022 (17:13 IST)
इस्लामाबाद। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी ने शुक्रवार को कहा कि इस्लामाबाद प्रशासन ने शहबाज शरीफ सरकार के खिलाफ एक विरोध रैली को संबोधित करने के लिए शनिवार को रावलपिंडी के परेड ग्राउंड पर पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के हेलीकॉप्टर को उतरने की अनुमति देने से इनकार कर दिया है।

खान के 26 नवंबर को रावलपिंडी में अपने समर्थकों को संबोधित करने का कार्यक्रम है। उन्होंने कहा है कि रावलपिंडी में उनकी पार्टी का विरोध पूरी तरह से शांतिपूर्ण होगा। ‘पीटीआई’ नेता असद उमर ने ट्विटर पर कहा कि इस्लामाबाद प्रशासन ने पार्टी अध्यक्ष के हेलीकॉप्टर को शनिवार को परेड ग्राउंड पर उतरने की अनुमति देने से इनकार कर दिया है।

‘पीटीआई’ की वरिष्ठ उपाध्यक्ष शिरीन मजारी ने भी परेड ग्राउंड पर खान के हेलीकॉप्टर को उतरने की अनुमति नहीं देने के लिए इस्लामाबाद प्रशासन पर निशाना साधा। उन्होंने इस्लामाबाद राजधानी क्षेत्र (आईसीटी) प्रशासन के फैसले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए ट्वीट किया, साजिशकर्ताओं के मन में इमरान खान का डर घुस गया है।

इस सप्ताह की शुरुआत में, ‘पीटीआई’ ने इस्लामाबाद उच्च न्यायालय (आईएचसी) में एक याचिका दायर कर खान के हेलीकॉप्टर को परेड ग्राउंड पर उतरने और उड़ान भरने की अनुमति देने का अनुरोध किया था। पाकिस्तानी सेना ने कहा है कि उसे खान के हेलीकॉप्टर को उतरने की अनुमति देने संबंधी ‘पीटीआई’ के अनुरोध पर कोई आपत्ति नहीं है।

पाकिस्तान सेना के मुख्यालय की ओर से जारी एक बयान के हवाले से ‘डॉन’ समाचार पत्र ने अपनी खबर में कहा, अधिकारियों द्वारा मंजूरी के अधीन हेलीकॉप्टर को उतारे जाने संबंधी अनुरोध पर सेना मुख्यालय को कोई आपत्ति नहीं है।

गौरतलब है कि खान (70) तीन नवंबर को पूर्वी शहर वजीराबाद में विरोध मार्च निकालने के दौरान अपने काफिले पर हुए हमले में बाल-बाल बच गए थे। हमला उस समय हुआ था जब खान मार्च का नेतृत्व कर रहे थे, जिसका समापन राजधानी इस्लामाबाद में होना था।(भाषा)
Edited By : Chetan Gour

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

विभाजनकारी राजनीति के लिए जानी जाती थीं पिछली सरकारें : योगी आदित्यनाथ