Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अभिनंदन की रिहाई, अपने ही घर में बुरी तरह घिरे इमरान खान

Advertiesment
हमें फॉलो करें अभिनंदन की रिहाई, अपने ही घर में बुरी तरह घिरे इमरान खान
, शनिवार, 2 मार्च 2019 (13:56 IST)
इस्लामाबाद। भारतीय वायुसेना के पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को छोड़ने पर पाकिस्तान की इमरान खान सरकार से विपक्ष खासा नाराज है और संसद में पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) की नेता शेरी रहमान ने पूछा है कि अभिनंदन को रिहा करने की इतनी हड़बड़ी क्या थी।
 
सुश्री रहमान ने शुक्रवार को संसद में चर्चा के दौरान कहा कि यह देखने की जरूरत है कि दूसरी तरफ से क्या संदेश आया। उन्होंने सवाल किया कि क्या भारत बातचीत के लिए तैयार हुआ?
 
पीपीपी नेता ने कहा कि वह भारतीय पायलट को रिहा किए जाने के विरोध में नहीं हैं किंतु यह जानना चाहती हैं कि क्या पाकिस्तान को उसे रिहा करने के लिए कहा गया था। उन्होंने कहा कि यदि हमसे इस संबंध में कुछ नहीं कहा गया तो यह एक अपरिपक्व कूटनीतिक कदम है।
 
अमेरिका को भारत का एक सहयोगी बताते हुए सुश्री रहमान ने कहा कि पाकिस्तान से कहा गया कि वह आतंकवाद के खिलाफ कदम उठाए। अभिनंदन को रिहा किए जाने को अनुचित बताते हुए रहमान ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री इमरान खान के बार-बार टेलीफोन किए जाने पर भी जवाब नहीं दिया।
 
उन्होंने सवाल किया कि पायलट को रिहा करने का फैसला रातोंरात कैसे हो गया, भारत ने इस कदम का क्या जवाब दिया। भारत को कम से कम प्रधानमंत्री के टेलीफोन का जवाब तो देना चाहिए था। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नरेंद्र मोदी बोले- अब 'अभिनंदन' शब्द का अर्थ बदल गया है...