Howdy Modi : मोदी से पहले ट्रंप करेंगे इमरान से मुलाकात

Webdunia
शनिवार, 21 सितम्बर 2019 (15:19 IST)
वॉशिंगटन। नरेन्द्र मोदी के साथ औपचारिक बैठक से पहले अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप पाकिस्‍तानी प्रधानमंत्री इमरान खान से मुलाकात करेंगे। सोमवार को ट्रंप और इमरान के बीच औपचारिक रूप से मुलाकात होगी।
 
इसके बाद न्यूयॉर्क में ट्रंप और मोदी के बीच संयुक्त राष्ट्र महासभा से इतर बैठक होगी। हालांकि डोनाल्‍ड ट्रंप रविवार को पीएम मोदी के ह्यूस्‍टन में होने वाले 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम में हिस्‍सा लेंगे लेकिन सोमवार और मंगलवार को ही औपचारिक रूप से मुलाकातों का सिलसिला होगा।
ALSO READ: ट्रंप का मोदी के साथ आना क्या कश्मीर पर भारत के रुख का समर्थन है?
23 सितंबर को न्यूयॉर्क में इमरान खान की संयुक्त राष्ट्र महासभा से इतर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात होगी। पाक अखबार 'डॉन' ने सूत्रों के हवाले से कहा कि खान और ट्रंप की यूएनजीए सत्र के दौरान दो मुलाकात होनी हैं, यह उन्हीं में से पहली हो सकती है।
ALSO READ: 2 बार होगी नरेन्द्र मोदी और डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात
50 हजार लोगों को संबोधित करेंगे मोदी : 'हाउडी मोदी' नाम के एक बड़े कार्यक्रम में ट्रंप और मोदी ह्यूस्टन में 50,000 से अधिक भारतीय-अमेरिकियों को संबोधित करेंगे तथा इसके एक दिन बाद खान और ट्रंप में मुलाकात होगी। खान के रविवार को न्यूयॉर्क पहुंचने की उम्मीद है और उसी दिन ट्रंप और मोदी एक संयुक्त रैली को भी संबोधित करेंगे।
ALSO READ: डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, भारत और पाकिस्तान के प्रधानमंत्रियों से जल्द ही करूंगा मुलाकात
होगा मोदी और इमरान का संबोधन : 27 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र महासभा को मोदी और इमरान खान द्वारा संबोधित किए जाने की संभावना है। खान ने कश्मीर मुद्दा उठाने की बात कही है। इस्लामाबाद में विदेश मंत्रालय ने गत दिनों कहा कि पाक ने कश्मीर के हालात पर ध्यान केंद्रित रखने के लिए लगातार कई कदम उठाए हैं।
 
इधर भारतीय विदेश सचिव विजय गोखले ने नई दिल्ली में गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का हफ्तेभर लंबा दौरा उसकी वैश्विक भूमिका को सामने लाने पर केंद्रित होगा, आतंकवाद का मुद्दा उठाने पर नहीं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

पूर्व प्रधानमंत्री का पोता बलात्कार मामले में दोषी, कोर्ट में रो पड़ा प्रज्वल, अब सजा का इंतजार

निमिषा प्रिया की फांसी रद्द होने की खबरों का सच, विदेश मंत्रालय ने बताई हकीकत

'रमी' खेलने वाले मंत्री कोकाटे को मिला नया विभाग

किससे है गंगा के ग्रीष्मकालीन प्रवाह का संबंध, IIT रुड़की के रिसर्च में हुआ खुलासा

राहुल गांधी बोले, वोट चोरी करवा रहा है चुनाव आयोग, हमारे पास सबूत

सभी देखें

नवीनतम

क्यों तेजी से इस धर्म को छोड़ रहे लोग, कैसी है हिन्दुओं की हालत, जानिए किन देशों में बढ़े धर्मपरिवर्तन के मामले

टैरिफ लगाने वाले अमेरिका के लिए कितने महत्वपूर्ण हैं भारत और भारतीय?

क्या होता है टैरिफ?, ट्रंप के फैसले से भारत पर क्या पड़ सकता है असर?

ग़ाज़ा: भोजन की आस में इंतज़ार के दौरान लगभग 1,400 फ़लस्तीनियों की मौत

अगला लेख