Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

उत्तरी इजराइल में मिसाइल हमला, एक भारतीय की मौत, 2 घायल

हमें फॉलो करें उत्तरी इजराइल में मिसाइल हमला, एक भारतीय की मौत, 2 घायल

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, मंगलवार, 5 मार्च 2024 (09:32 IST)
Missile attack in israel : इजराइल की उत्तरी सीमा पर स्थित मार्गलियॉट के समीप एक बाग में लेबनान की ओर से दागी गई टैंक रोधी मिसाइल की चपेट में आने से एक भारतीय नागरिक की मौत हो गई और 2 अन्य घायल हो गए। तीनों लोग दक्षिणी राज्य केरल के रहने वाले हैं।
 
बचाव सेवा मागेन डेविड अडोम (एमडीए) के प्रवक्ता जाकी हेलेर ने बताया कि मिसाइल सोमवार सुबह करीब 11 बजे उत्तरी इजराइल के गलीली क्षेत्र में मार्गलियॉट के एक बाग में जाकर गिरी। इस हमले में केरल में कोल्लम के रहने वाले पैटनिबिन मैक्सवेल की मौत हो गई।
 
उन्होंने बताया कि घटना में बुश जोसेफ जॉर्ज और पॉल मेल्विन भी घायल हो गए और उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
 
जॉर्ज को चेहरे और शरीर पर चोट आने के बाद बीलिनसन अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसका एक ऑपरेशन किया गया है। वह चोटों से उबर रहा है और उसे निगरानी में रखा गया है। वह भारत में अपने परिवार से बात कर सकता है।
 
मेल्विन को मामूली चोट आई हैं और उसे उत्तरी इजराइल के साफेद शहर में जीव अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वह केरल के इडुक्की जिले का रहने वाला है।
 
ऐसा माना जा रहा है कि यह हमला लेबनान में हिजबुल्ला की ओर से किया गया है जो गाजा पट्टी में चल रहे युद्ध के बीच हमास के समर्थन में 8 अक्टूबर से उत्तरी इजराइल में रॉकेट, मिसाइल और ड्रोन हमले कर रहा है।
(भाषा)


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Weather Update : इंदौर में 21 साल बाद कोल्ड डे, कई राज्यों में बारिश-बर्फबारी का अलर्ट