भारत में आजादी पर 'अंकुश', अमेरिकी संस्था ने घटाई रेटिंग

Webdunia
गुरुवार, 4 मार्च 2021 (18:28 IST)
भारत 2014 में हुए सत्ता परिवर्तन के बाद नागरिकों की स्वतंत्रता में गिरावट आई। अमेरिकन संस्था ‘फ्रीडम हाउस’ ने अपनी एक रिपोर्ट में यह खुलासा किया है। संस्था की रिपोर्ट के मुताबिक भारत एक ‘स्वतंत्र’ देश से अब ‘आंशिक रूप से स्वतंत्र’ देश में तब्दील हो गया है। इस रिपोर्ट में ‘पॉलिटिकल फ्रीडम’ और ‘मानवाधिकार’ को लेकर विभिन्न देशों में रिसर्च की गई है।
ALSO READ: कहीं नकली तो नहीं है आपका Aadhaar card, Online घर बैठे कर सकते हैं पता
फ्रीडम हाउस की ‘डेमोक्रेसी अंडर सीज’ शीर्षक वाली रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत की स्थिति में जो बदलाव आया है, वह विश्व में आए परिवर्तन का ही हिस्सा है। इस रिपोर्ट में भारत को 100 में से 67 नंबर दिए गए हैं, जो कि पिछले साल के मुकाबले कम हैं। पिछले साल भारत को 100 में से 71 नंबर दिए गए थे।
ALSO READ: इमरान खान की कुर्सी पर संकट के बादल, विश्वास मत का करना पड़ सकता है सामना
इस रिपोर्ट के मुताबिक भारत की रेटिंग इसलिए घटी है क्योंकि सरकार और उसके सहयोगी दलों की द्वारा अपने आलोचकों पर शिकंजा कसा। नागरिक स्वतंत्रता के मामले में दी गई रेटिंग में भारत को पिछले साल के मुकाबले 4 अंक कम मिले हैं। इस बार भारत को 60 में से 33 नंबर दिए गए हैं। इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि मोदी हिन्दू राष्ट्रवादी सरकार ने मानवाधिकार संगठन, शिक्षाविद, पत्रकारों पर दबाव बनाया गया। मुसलमानों को लक्ष्य करके लिंचिंग की घटनाएं भी हुईं। इतना ही नहीं कोरोना काल में लोगों के मानवाधिकारों का भी हनन हुआ।
 
उल्लेखनीय है कि फिल्म अभिनेत्री तापसी पन्नू अनुराग कश्यप पर हुई छापे की कार्रवाई को भी अपने विरोधियों पर शिकंजा कसने से जोड़कर देखा जा रहा है। स्थानीय स्तर पर सरकार की काफी आलोचना हो रही है। हालांकि राजनीतिक अधिकारों के मामले में दोनों सालों का स्कोर 40 में से 34 ही रहा।
 
लॉकडाउन और पलायन का भी जिक्र : भारत सरकार द्वारा कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए किए गए लॉकडाउन का भी जिक्र किया गया है। रिपोर्ट में लॉकडाउन को खतरनाक बताया गया है। लॉकडाउन के दौरान लाखों प्रवासी मजदूरों को पलायन का सामना करना पड़ा था। रिपोर्ट में एक जनवरी 2020 से लेकर 31 दिसंबर 2020 तक 25 बिंदुओं को लेकर 195 देशों और 15 राज्यों पर रिसर्च की गई थी। खास बात यह है कि 195 देशों में से सिर्फ दो को ही सकारात्मक रेटिंग दी गई।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Maharashtra : शिंदे ने शंकाओं को किया दूर, देवेंद्र फडणवीस का रिएक्शन आया सामने

संभल हिंसा को लेकर पुराना वीडियो वायरल, गलत दावे के साथ किया जा रहा शेयर

मजाक बनकर रह गई प्रक्रिया, वक्फ बोर्ड संसदीय समिति से बाहर निकले विपक्षी सांसद, 1 घंटे बाद वापस लौटे

PAN 2.0 Project : कैसे बनेगा नया पैन कार्ड, कितनी लगेगी फीस, आखिर सरकार क्यों लाना चाहती है नया प्रोजेक्ट, सारे सवालों के जवाब

CM of Maharashtra : कैसे मान गए शिंदे, इतनी आसानी से क्यों दे दी CM की कुर्सी, क्या है पर्दे के पीछे की कहानी

सभी देखें

नवीनतम

Weather Updates: पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी, तमिलनाडु पर चक्रवात का खतरा, जानिए कहां कैसा है मौसम?

ट्रंप के टैरिफ का क्या और कितना होगा असर

चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी के बाद बांग्लादेश में निशाने पर इस्कॉन, जबरन बंद कराया मंदिर

संभल में 100 से ज्यादा उपद्रवियों के पोस्टर जारी, इंटरनेट अभी भी बंद

अगला लेख