Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Nobel विजेता अर्थशास्त्री अभिजीत बनर्जी का बड़ा बयान, 'डगमगाती स्थिति में है भारतीय अर्थव्यवस्था'

हमें फॉलो करें Nobel विजेता अर्थशास्त्री अभिजीत बनर्जी का बड़ा बयान, 'डगमगाती स्थिति में है भारतीय अर्थव्यवस्था'
, मंगलवार, 15 अक्टूबर 2019 (07:44 IST)
न्यूयॉर्क। अर्थशास्त्र के नोबेल (Nobel) पुरस्कार के लिए चयनित भारतीय-अमेरिकी अभिजीत बनर्जी ने कहा कि सरकार द्वारा तेजी से समस्या की पहचान करने के बावजूद भारतीय अर्थव्यवस्था 'बहुत बुरा (प्रदर्शन) कर' रही है। नोबेल पुरस्कार के लिए नाम की घोषणा के बाद बनर्जी ने एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा कि मेरे विचार से अर्थव्यवस्था बहुत खराब कर रही है।
 
जब उनसे भारतीय अर्थव्यवस्था की स्थिति और उसके भविष्य के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह बयान भविष्य में क्या होगा, उस बारे में नहीं है, बल्कि जो हो रहा है उसके बारे में है। मैं इसके बारे में एक राय रखने का हकदार हूं।
 
भारत के शहरी और ग्रामीण इलाकों में औसत खपत के अनुमान बताने वाले राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण के आंकड़ों का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि हम जो तथ्य देख रहे हैं, उसके मुताबिक 2014-15 और 2017-18 के बीच आंकड़े थोड़े कम हुए हैं।
उन्होंने कहा कि ऐसा कई-कई सालों में पहली बार हुआ है, तो यह एक बहुत ही बड़ी चेतावनी का संकेत है। उन्होंने कहा कि भारत में एक बहस चल रही है कि कौन-सा आंकड़ा सही है और सरकार का खासतौर से यह मानना है कि वो सभी आंकड़े गलत हैं, जो असुविधाजनक हैं।
 
उन्होंने कहा कि लेकिन मुझे लगता है कि सरकार भी अब यह मानने लगी है कि कुछ समस्या है। अर्थव्यवस्था बहुत तेजी से धीमी हो रही है। कितनी तेजी से, यह हमें नहीं पता है, आंकड़ों को लेकर विवाद हैं, लेकिन मुझे लगता है कि ये तेज है।
उन्होंने कहा कि उन्हें ठीक-ठीक नहीं पता है कि क्या करना चाहिए। उन्होंने कहा कि उनके विचार में जब अर्थव्यवस्था 'अनियंत्रित गिरावट' की ओर जा रही है, तो ऐसे में आप मौद्रिक स्थिरता के बारे में इतनी चिंता नहीं करते हैं और इसकी जगह मांग के बारे में थोड़ा अधिक चिंता करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि अब अर्थव्यवस्था में मांग एक बड़ी समस्या है। (भाषा) (फोटो सौजन्य : सोशल मीडिया)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गरीबी पर किए गए काम को पहचान मिलने से खुश हैं नोबेल पुरस्कार विजेता अभिजीत बनर्जी