लंदन में भारतीय मूल की महिला की चाकू घोंप कर हत्या

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 15 मई 2024 (12:56 IST)
Indian killed in London : ब्रिटेन की राजधानी लंदन में अब एक भारतीय मूल की महिला की चाकू घोंप कर हत्या कर दी गई। इस महिला की पहचान अनिता मुखी के रूप में हुई है। अनिता की उम्र 66 साल बताई जा रही है। यह घटना 9 मई की है, हालांकि स्थानीय मीडिया में अब जाकर यह खबर प्रकाशित हुई है।

महिला की हत्‍या क्‍यों की गई यह अब तक सामने नहीं आ सका है। हालांकि आरोपी को हिरासत में लेकर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबकि अनिता मुखी इंग्लैंड की राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (एनएचएस) में चिकित्सा सचिव के रूप में काम करती थी। वह 9 मई को दिन में करीब 12 बजे लंदन के एडगवेयर इलाके में बर्न ओक ब्रॉडवे बस स्टॉप पर इंतजार कर रही थीं, तभी एक शख्स वहां आया और उन पर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले से अनिता की छाती और गर्दन में गहरी जख्म बन गए और मौके पर ही उन्होंने दम तोड़ दिया।

इस हमले से वहां अफरातफरी का माहौल बन गया और कई लोग घबराकर इधर-उधर भारने लगे। इस बीच कुछ लोगों ने पुलिस को इस घटना खबर दी, लेकिन पुलिसवालों के वहां पहुंचने से पहले ही हमलावर मौके से फरार हो गया था।

पुलिस ने फिर पूरे इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया और फिर उसी दिन उत्तरी लंदन के कॉलिंडेल इलाके में एक शख्स को हत्या के शक में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने फिर उसे कोर्ट में पेश किया, जहां उसे हिरासत में भेज दिया है।

समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने इस घटना को लेकर कहा कि आरोपी लंदन के ओल्ड बेली कोर्ट में पेश हुआ। इस मामले पर अब अगस्त में अगली सुनवाई होगी, इसमें उसकी दोषसिद्धी को लेकर जिरह होगी। इस मामले में क्राउन प्रॉसिक्यूशन सर्विस (सीपीएस) ने अदालत को बताया कि मौत का शुरुआती कारण छाती और गर्दन के सामने तेज वार की चोटें पाई गई है। बता दें कि मुखी के परिवार के मुताबिक 66 साल की अनिता मुखी एक विवाहित मां और अपने परिवार के प्रति समर्पित दादी थीं, जिन्होंने एनएचएस में चिकित्सा सचिव के रूप में अंशकालिक काम भी किया था।
Edited by Navin Rangiyal

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

राहुल गांधी ने बढ़ा दिया सियासी पारा, हाथरस, गुजरात और अब मणिपुर की बारी

रेलवे ने कहा कि राहुल गांधी ने की बाहरी ट्रेन चालकों से मुलाकात, रेल यूनियनों ने दिया यह जवाब...

हाथरस हादसे की जांच में दोषी मिलने पर बाबा पर होगी कार्रवाई, योगी सरकार के मंत्री की दो टूक

भैंस ने खुद सुलझा दिया विवाद, अपने मालिक को देख कुछ ऐसा किया कि पुलिस भी दंग रह गई

पहाड़ों पर बारिश का कहर, अल्मोड़ा में ताश के पत्तों की तरह ढह गया पुल

सभी देखें

नवीनतम

पहांडी अनुष्ठान के बाद भगवान जगन्नाथ, बलभद्र, देवी सुभद्रा रथों पर सवार

मुंबई से ठाणे के बीच लोकल ठप, जलमग्न रिसॉर्ट से 49 को बचाया

भोले बाबा का फंड मैनेजर था देवप्रकाश मधुकर, सियासी पार्टियों से भी था कनेक्शन

मराठा आरक्षण पर मंत्री बोले, रिश्तेदारों के दस्तावेज के आधार पर मिलेंगे कुनबी प्रमाण-पत्र

कैप्टन अंशुमन सिंह को मरणोपरांत कीर्ति चक्र, पत्नी स्मृति ने इस तरह किया याद

अगला लेख
More